ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की पहल के बाद कुष्ठ आश्रम के आश्रितों की जगी आस, जल्द मिलेगा समस्याओं से छुटकारा - Ashok Kumar Singh

देवघर में ईटीवी भारत की पहल के बाद कुष्ठ आश्रम के आश्रितों की आस जगी है. बता दें कि जिले के कुष्ठ रोगियों के लिए अलग से एक आवासीय कॉलोनी विकसित कर रहने के लिए दिया था. लेकिन चहारदीवारी अधूरी छोड़ दी गई थी. जिससे पीड़ित लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिसके बाद निगम आयुक्त ने कहा की जल्द ही आश्रम की पूरी घेराबंदी कर दी जाएगी.

कुष्ठ आश्रम के आश्रितों की जगी आस
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 1:24 PM IST

देवघर: जिले में कुष्ठ आश्रम में रहने वाले आश्रितों को आखिरकार निगम के भरोसे का सहारा मिला. बता दें कि देवघर नगर निगम में आयुक्त ने ईटीवी भारत की पहल पर यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही कुष्ठ आश्रम की अधूरी घेराबंदी को पूरा कर दिया जाएगा.

देवघर नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने ईटीवी भारत की पहल पर कुष्ठ आश्रम में रहने वाले आश्रितों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही है. दरअसल, जिले के कुष्ठ रोगियों के लिए रघुवर सरकार ने अलग से एक आवासीय कॉलोनी विकसित कर रहने के लिए दिया था. वहीं, आवास के निर्माण में सड़क, चहारदीवारी, पानी, नाले और सफाई के भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं. लेकिन चहारदीवारी अधूरी छोड़ दी गई. जिससे आलम यह हो गया कि अपने अलग आशियाने में भी यहां रहने वाले पीड़ित खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

कुष्ठ आश्रम के आश्रितों की जगी आस
इस बाबत बीते एक साल से यहां रहने वाले पीड़ितों ने जिले के उपायुक्त से लेकर तमाम अधिकारियों तक गुहार लगाई, लेकिन नतीजा सिफर रहा. वहीं सरकार और प्रशासन के बार बार निर्देश के बाद भी इनकी कॉलनी में बिजली तो है मगर कनेक्शन नहीं दिया गया. बहरहाल, ईटीवी भारत की पहल के बाद नगर निगम के सीईओ ने अब इनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है. ऐसे में अब देखना यह है कि निगम का भरोसा सिर्फ जुबानी साबित होती है या फिर उसे अमल में भी लाया जाता है.

देवघर: जिले में कुष्ठ आश्रम में रहने वाले आश्रितों को आखिरकार निगम के भरोसे का सहारा मिला. बता दें कि देवघर नगर निगम में आयुक्त ने ईटीवी भारत की पहल पर यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही कुष्ठ आश्रम की अधूरी घेराबंदी को पूरा कर दिया जाएगा.

देवघर नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने ईटीवी भारत की पहल पर कुष्ठ आश्रम में रहने वाले आश्रितों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही है. दरअसल, जिले के कुष्ठ रोगियों के लिए रघुवर सरकार ने अलग से एक आवासीय कॉलोनी विकसित कर रहने के लिए दिया था. वहीं, आवास के निर्माण में सड़क, चहारदीवारी, पानी, नाले और सफाई के भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं. लेकिन चहारदीवारी अधूरी छोड़ दी गई. जिससे आलम यह हो गया कि अपने अलग आशियाने में भी यहां रहने वाले पीड़ित खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

कुष्ठ आश्रम के आश्रितों की जगी आस
इस बाबत बीते एक साल से यहां रहने वाले पीड़ितों ने जिले के उपायुक्त से लेकर तमाम अधिकारियों तक गुहार लगाई, लेकिन नतीजा सिफर रहा. वहीं सरकार और प्रशासन के बार बार निर्देश के बाद भी इनकी कॉलनी में बिजली तो है मगर कनेक्शन नहीं दिया गया. बहरहाल, ईटीवी भारत की पहल के बाद नगर निगम के सीईओ ने अब इनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है. ऐसे में अब देखना यह है कि निगम का भरोसा सिर्फ जुबानी साबित होती है या फिर उसे अमल में भी लाया जाता है.
Intro:देवघर etv भारत की पहल के बाद कुष्ठ आश्रम के आश्रितों की जगी आस,निगम आयुक्त ने कहा जल्द की जाएगी आश्रम की पूरी घेराबंदी।


Body:एंकर देवघर मुख्यमंत्री रघुवर दास की खास नजर रहने के बावजूद असुरक्षित महसूस कर रहे कुष्ठ आश्रम में रहने वाले आश्रितो को आखिरकार निगम के भरोसे का सहारा मिला है। देवघर नगर निगम में आयुक्त ने etv भारत की पहल पर यह आश्वासन दिया है कि,जल्द ही कुष्ठ आश्रम की अधूरी घेराबंदी को पूरा कर वहां,बिजली का भी मुकम्मल इंतजाम किया जाएगा। दरअसल देवघर जिले के कुष्ठ रोगियो के लिए रघुवर सरकार ने अलग से एक आवासीय कॉलोनी विकसित कर रहने के लिए दिया था। आवास के निर्माण में सड़क,चहारदीवारी,पानी,नाले ओर सफाई के भी बेहतर इंतजाम किए गए लेकिन,चहारदीवारी अधूरी छोड़ दी गई। आलम यह हो गया कि,अपने अलग आशियाने में भी यहाँ रहने वाले पीड़ित खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे। इस बाबत बीते एक साल से यहां रहने वाले पीड़ित जिले के उपायुक्त से लेकर तमाम अधिकारियो तक गुहार लगाते रहे लेकिन, नतीजा सिफर रहा। बात इतने पर ही खत्म हो जाती तो गनीमत थी,सरकार और प्रशासन के बार बार निर्देश के बाद भी,इनकी कॉलनी में बिजली तो है मगर कनेक्शन नही दिया गया।


Conclusion:बहरहाल,etv भारत की पहल पहल के बाद नगर निगम के सीईओ ने अब इनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है। ऐसे में अब देखना यह है कि,निगम का भरोसा सिर्फ जुबानी साबित होती है या फिर उसे अमल में भी लाया जाता है।

बाइट महेंद्र राय कुष्ठ आश्रम अध्यक्ष।
बाइट शिवानी देवी कुष्ठ आश्रम।
बाइट अशोक कुमार सिंह,नगर आयुक्त।

नोट नगर आयुक्त का बाइट रिपोर्टर एप से गयी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.