देवघर: देशभर में नवरात्रि की धूम मची है, हर ओर अलग-अलग मंदिरों में अलग-अलग रूप में माता विराजमान है. जहां देवी देवताओं की अलौकिक और दिव्य दर्शन प्राप्त हो रहे हैं. कुछ दुर्गा मंडप में देवी दुर्गा और अन्य देवी देवताओं के स्थापित होन के पीछे भी कई रोचक कहानियां भी सामने आ रही है.
देवाधिदेव महादेव की नगरी देवघर के रोहिणी ग्राम में स्थापित मां दुर्गा मंडप में गणपति माता भवानी के वाम हस्त में स्थापित है. मंदिर के संस्थापक का कहना है कि रोहिणी ग्राम में माता दुर्गा मंदिर की स्थापना लगभग 200 वर्ष पहले हुई थी. इसलिए यहां तांत्रिक विधि से पूजा की जाती है और यहां भगवान गणेश उल्टी दिशा में विराजमान है. जिसका रहस्य बताने पर पाबंदी है.
ये भी पढ़ें- अगवा युवक 4 घंटे में सकुशल बरामद, पुलिस ने अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार
वहीं, स्टेट पुरोहित बताते हैं कि भगवान शिव पीपल पेड़ में अपनी त्रिशूल छोड़ गए थे, जिसके बाद से यहां माता दुर्गा की भी पूजा की जाती है. बहरहाल, रोहिणी ग्राम में दुर्गा मंडप काफी पुराना है. जहां शहर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगों में काफी प्रचलित है जहां बलि प्रथा भी है और यहां चार दिन मेला भी रहता है और विजया दसमी को विसर्जन की जाती है.