ETV Bharat / city

देवघर में सपना चौधरी ने मोहा दर्शकों का मन, दान किए 2 लाख रुपये - झारखंड समाचार

मशहूर हरयाणवी डांसर सपना चौधरी का जलवा देवघर में भी देखने को मिला. जहां सपना चौधरी के परफार्मेंस पर दर्शक झूमते हुए नजर आए.

सपना चौधरी
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 12:28 PM IST

देवघर: अपनी बेहतरीन डांस से लाखों दिलों पर राज करनेवाली हरयाणवी डांसर सपना चौधरी के फैंस की झारखंड में भी कोई कमी नहीं है. वो अक्सर यहां के अलग-अलग हिस्सों में इनका परफार्मेंस देखने को मिलता है. जहां दर्शक भी उनके डांस पर झूमते नजर आते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अपराधी, हथियार और कारतूस भी बरामद

शनिवार को एक चैरिटी शो में करने सपना चौधरी देवघर पहुंची थी. इस दौरान 'तेरी अंख्या का ये काजल' गाने पर उन्होंने डांस कर लोगों का मन मोह लिया. सपना चौधरी पहली बार देवघर पहुंची थी, जहां लोगो ने मंच पर पहुंचते ही उनका भव्य स्वगत किया. हालांकि सपना चौधरी काफी देर से मंच पर पहुंची फिर भी दर्शकों का हौसला बरकरार रहा और सपना चौधरी के मंच पर पहुंचते ही लोग उत्साहित हो उठे देर रात तक लोग सपना चौधरी के गानों पर झूमते नजर आए. बता दें कि सपना चौधरी एक चैरिटी शो के लिए देवघर पहुंची थी. और इस चैरिटी शो का मकसद देवघर में कैंसर हॉस्पिटल निर्माण के लिए टिकटिंग शो कराया गया था. जिसके लिए सपना चौधरी ने कैंसर हॉस्पिटल लिए अपने मद से भी दो लाख का डोनेशन दिया.

देवघर: अपनी बेहतरीन डांस से लाखों दिलों पर राज करनेवाली हरयाणवी डांसर सपना चौधरी के फैंस की झारखंड में भी कोई कमी नहीं है. वो अक्सर यहां के अलग-अलग हिस्सों में इनका परफार्मेंस देखने को मिलता है. जहां दर्शक भी उनके डांस पर झूमते नजर आते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अपराधी, हथियार और कारतूस भी बरामद

शनिवार को एक चैरिटी शो में करने सपना चौधरी देवघर पहुंची थी. इस दौरान 'तेरी अंख्या का ये काजल' गाने पर उन्होंने डांस कर लोगों का मन मोह लिया. सपना चौधरी पहली बार देवघर पहुंची थी, जहां लोगो ने मंच पर पहुंचते ही उनका भव्य स्वगत किया. हालांकि सपना चौधरी काफी देर से मंच पर पहुंची फिर भी दर्शकों का हौसला बरकरार रहा और सपना चौधरी के मंच पर पहुंचते ही लोग उत्साहित हो उठे देर रात तक लोग सपना चौधरी के गानों पर झूमते नजर आए. बता दें कि सपना चौधरी एक चैरिटी शो के लिए देवघर पहुंची थी. और इस चैरिटी शो का मकसद देवघर में कैंसर हॉस्पिटल निर्माण के लिए टिकटिंग शो कराया गया था. जिसके लिए सपना चौधरी ने कैंसर हॉस्पिटल लिए अपने मद से भी दो लाख का डोनेशन दिया.

Intro:देवघर हरयाणवी डांसर सपना चौधरी पहुची देवघर,चैरिटी शो में लिया भाग दर्शको का मोहा मन।


Body:एंकर देवघर हरयाणवी डांसर सपना चौधरी एक चैरिटी शो कार्यक्रम के लिए पहली वार देवघर पहुची,तेरी आँखा का दे काजल से महशूर गाने से चर्चा में आई सपना चौधरी कई हरयाणवी गानों पर डांस कर लोगो का मन मोह लिया। सपना चौधरी पहली वार देवघर पहुची जहां लोगो ने मंच पर पहुचते ही भव्य स्वगत किया। ओर दर्शक सपना चौधरी के इन्तेजार में काफी इन्तेजार करना पड़ा क्योंकि सपना चौधरी काफी देर रात कर मंच पर पहुची। फिर भी दर्शको का हौसला बरकरार रहा और सपना चौधरी मंच पर पहुचते ही लोगो मे ताजगी आ गयी और देर रात तक लोगो ने सपना चौधरी के गानों पर डांस का आनंद लिया।


Conclusion:आपको बता दे कि सपना चौधरी एक चैरिटी शो के लिए देवघर पहुची थी। और इस चैरिटी शो का मकशद देवघर में कैंसर हॉस्पिटल निर्माण के लिए टिकटिंग शो कराया गया था। जिसके लिए सपना चौधरी ने कैंसर हॉस्पिटल लिए अपने मद से भी दो लाख का डोनेशन दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.