देवघर: बीते शनिवार को मोहम्मद असलम नाम के 28 वर्षीय एक युवक को देवघर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों के मुताबिक, असलम को सांस फूलने और निमोनिया का शिकायत थी. जिसे किसी भी निजी क्लिनिक में भर्ती नहीं लिया गया, जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा था.
पुलिस ने कराया शांत
परिजनों के अनुसार, इलाज के क्रम में कोई इंजेक्शन दिया गया, जिसके तुरंत बाद ही असलम की मौत हो गई. जिस वजह से परिजन आक्रोशित होकर अस्पताल में हो हंगामा करने लगे और सीधा अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे. फिलहाल, मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंच पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें- रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी, कोयला व्यवसायियों की हत्या करने आए 5 शूटर गिरफ्तार
पहले भी इस तरह के मामले आते रहे हैं
बहरहाल, देवघर सदर अस्पताल में लापरवाही से लोगों की गई जान जाना कोई नई बात नहीं है. पहले भी इस तरह के मामले आते रहे हैं.