देवघर: जिले के सरावां प्रखंड में दो पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन सकते में थी. वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दोनों ही पॉजिटिव मरीज को कोविड-19 अस्पताल मां ललिता हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीज के परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और दोनों ही गांव गम्हरिया और भुरकुंडा को सील कर पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर ग्रामीणों का भी स्क्रीनिंग किया जा रहा है.
पॉजिटिव मरीज के कुल 22 परिवार को चिन्हित कर जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जो जिला प्रशाशन के लिए राहत की बात है. जानकारी के मुताबिक देवघर जिले में पाये गए दो पॉजिटिव मरीज में अब तक कोरोना का कोई लक्षण नहीं हैं. फिलहाल कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है, जिसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.बहरहाल, देवघर जिले से कुल अब तक 283 लोगों की जांच हो चुकी है. जिसमें अब तक 163 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है और अब बाकी का ररपोर्ट का इंतजार है. जिसमें से दो पॉजिटिव मरीज हैं.