देवघर: हाल ही में दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक सम्मेलन तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे झारखंड के जिन 37 लोगों को चिन्हित किया गया हैं. जानकारी के मुताबिक, उनमें से मोहम्मद तनवीर और मोहम्मद अब्बास का नाम शामिल है.
मोहम्मद तनवीर झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र बताएं जा रहे हैं. सरकार के स्तर से सूची जारी होते ही देवघर जिला प्रशाशन भी हरकत में आ गया और सूची में जो नंबर उपलब्ध है वो हाजी हुसैन के बेटा तनवीर का ही है. वहीं, चिकित्सक और अधिकारियों का दल देवघर के मधुपुर स्थित दोनों के आवास पर पहुंचा और दोनों का सैंपल इकट्ठा किया गया है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस पर बीजेपी का तंज, कहा- सरकार में समन्वय की कमी
मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र मोहम्मद तनवीर इस तरह के किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने से साफ इंकार कर रहे हैं. उनके द्वारा इसकी जांच की भी मांग की जा रही है. बहरहाल, देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि फिलहाल इन दोनों को सरकार द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी. इस बीच इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि इन लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया था या नहीं. उपायुक्त ने लोगों से इससे जुड़ी किसी पैनिक से दूर रहने की सलाह दी है.