देवघरः जिला के केंद्रीय कारा में बंद विचाराधीन कैदियों के बीच इनदिनों चेचक जैसा संक्रमण फैल गया है. एक दर्जन कैदी इससे संक्रमित हो गए है. संक्रमण जेल में बंद अन्य कैदियों के बीच ना फैले ऐसे में एहतियात के तौर पर सभी संक्रमित कैदियों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां इन कैदियों का समुचित इलाज किया जा रहा है.
सदर अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार सभी कैदी इस संक्रमण से स्वस्थ हो रहे हैं. हवा में इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए जेल प्रशासन कई एहतियात बरत रहे हैं. वहीं, जेल में बंद कैदियों के बीच भय का माहौल है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना का फिर बढ़ा खतरा, त्योहार से लौटने वालों पर रहेगी नजर !
बहरहाल, कुल मिलाकर एक ओर कोरोना के कहर से एहतियात बरता जा रहा है और अब हवा से चेचक जैसा संक्रमण भी फैल रहा है, जिससे बचने के लिए बेहतर व्यवस्था जेल प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.