देवघरः चैत्र नवरात्र कलश स्थापना आज से शुरू हो गया है, जहां प्रतिवर्ष पूरे धूमधाम और मंत्रोचार के साथ चैत्र नवरात्र की शुरुआत की जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण लोगों का आना-जाना बंद है, जिस कारण लोग अपने घरों में चैत्र नवरात्र को लेकर कलश स्थापना जरूर कर रहे है, लेकिन बिना पुरोहित के नवरात्र पाठ या कलश स्थापना नहीं होता है.
ऐसे में बाबा मंदिर के पुरोहितों ने एक नई व्यवस्था की है, ताकि लोग अपने घर में भी रहकर पूजा पाठ कर सकेंगे. बाबा मंदिर पुरोहित मोबाइल से वीडियो कॉलिंग कर यजमानों को नवरात्र का कलश स्थापना और पाठ करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना से बचाव: सीएम ने उपायुक्तों को दिया निर्देश, भूख की स्थिति उत्पन्न न हो
बहरहाल, देवघर में कोरोना पर आस्था भारी दिख रही है. बाबा मंदिर पुरोहितों ने आस्था को बरकरार रखने के लिए ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से यजमानों को पूजा पाठ करा रहे हैं. लोग अपने घरों में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से पुरोहितों के मार्गदर्शन में पूजा पाठ कर रहे हैं.