देवघर: लोक आस्था का महापर्व निर्जला चैती छठ पूजा का खरना बुधवार को है. छठ व्रती खरना पूजा में जुटी हैं. यह पूरे शुद्धता के साथ किया जा रहा है. छठ व्रती सुबह से ही साफ सफाई के साथ खरना पूजा में जुट गई हैं.
लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार से नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. बुधवार को खरना पूजा के लिए सभी व्रती महिला जुटी हुई है. इस दौरान सुबस से ही छठ गीतों से भक्तिमय माहौल बना हुआ है. लोग नदी और तलाबों की साफ सफाई में जुटे हुए हैं.
वहीं, चैती छठ की खरना पूजा में खीर पुरी का भगवान भास्कर को भोग लगाया जाता है और आसपास के सभी लोगों मे प्रसाद वितरण किया जाता है. गुरूवार को पहला अर्ध्य है जिसको लेकर सभी छठ व्रती तैयारी में लग जाती है.