देवघर: बाबामंदिर में कोरोना वायरस से रक्षार्थ 31 वैदिकों द्वारा बाबा बैद्यनाथ का रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय जाप सहित दुर्गा सप्तशती का शतावृति पाठ किया गया. वैदिक रीति से पूरे मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर परिसर में सभी वैदिकों ने शिव और शक्ति से इस महामारी से मानव जाति की रक्षा की कामना की.
पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग के साथ देवघर एक शक्तिपीठ भी है. आगामी 25 तारीख से चैत्र नवरात्र भी शुरू हो रहा है. ऐसे में दुर्गा सप्तशती का पाठ कर वैदिकों द्वारा मां से विश्व कल्याण की याचना की गई. हालांकि, इस आयोजन में धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री द्वारा पाकिस्तान को छोड़ कर विश्व कल्याण की बात कही गई.
ये भी पढे़ं: गढ़वाः कोरोना के संदिग्ध 3 सवारी को अधिकारियों ने जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा
बहरहाल, कुल मिलाकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जहां सरकार और जिला प्रशाशन लगातार सतर्कता के लिए पहल कर रहे हैं. वही, देवनगरी में बाबा मंदिर के पुरोहित भी विश्वकल्याण के लिए पहल कर रहे हैं ताकि इस महामारी से बचा जा सके.