देवघर: जिले में जारी महासंग्राम के बीच महागठबंधन के तमाम घटक दलों और कार्यकर्ताओं में मंथन का मैराथन दौर शुरू हो चुका है. महागठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव सभी सहयोगी पार्टियों के कार्यालय में खुद पहुंचकर तमाम कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्षों के साथ मंत्रणा में जुटे हुए हैं.
इसको लेकर जेवीएम नेता और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव मंगलवार को जेएमएम, आरजेडी, कांग्रेस समेत तमाम दलों के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में आगे की रणनीति पर चर्चा की.
इस मौके पर प्रदीप यादव ने बीजेपी के पांच साल के कार्यकाल के अलावा गोड्डा सांसद के तमाम कारनामों का जनता के बीच पर्दाफाश करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान सांसद को हवा हवाई नेता करार दिया है. फिलहाल चुनावी समर में तमाम पार्टियां अपने विरोधियों के लिए चक्रव्यूह रचने में मशगूल नजर आ रही है.