ETV Bharat / city

रेलवे स्टेशन से 16 लाख रुपयों से भरा बैग बरामद, हिरासत में एक आरोपी - Lok Sabha election 2019

हावड़ा जाने के लिए मधुपुर के काली मंडा रोड निवासी पान मसाला व्यवसाय चांदसी गुप्ता अपने दो कर्मियों के साथ स्टेशन पहुंचे. उनका एक कर्मी हाफिज उलहसन रुपयों से भरा बैग लिए हुआ था. जैसे ही प्लेटफार्म पर ट्रेन आई चांदसी और उनके साथी दशरथ ट्रेन में सवार हो गए. टिकट लेने गए हाफिज हसन स्टेशन पहुंचे, लेकिन ट्रेन चल पड़ी. हाफिज ने जल्दबाजी में नोटों से भरा बैग चांदसी को देने के लिए बोगी में फेंक दिया. लेकिन बैग ट्रेन से टकराकर प्लेटफॉर्म पर गिर गया.

पुलिस की ओर से बरामद रुपये
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 12:19 PM IST

देवघर: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर रेल पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने शुक्रवार देर रात अभियान के तहत उपासना ट्रेन से 16 लाख रुपये बरामद किए हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि हावड़ा जाने के लिए मधुपुर के काली मंडा रोड निवासी पान मसाला व्यवसाय चांदसी गुप्ता अपने दो कर्मियों के साथ स्टेशन पहुंचे. उनका एक कर्मी हाफिज उलहसन रुपयों से भरा बैग लिए हुआ था. जैसे ही प्लेटफार्म पर ट्रेन आई चांदसी और उनके साथी दशरथ ट्रेन में सवार हो गए. टिकट लेने गए हाफिज हसन स्टेशन पहुंचे, लेकिन ट्रेन चल पड़ी. हाफिज ने जल्दबाजी में नोटों से भरा बैग चांदसी को देने के लिए बोगी में फेंक दिया. लेकिन बैग ट्रेन से टकराकर प्लेटफॉर्म पर गिर गया.

इस दौरान ड्यूटी कर रहे जीआरपी जवान की नजर बैग पर पड़ी और उसने हाफिज को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में हाफिज ने बताया कि वो चांदसी का स्टॉफ है. इसके बाद रेल पुलिस ने इसकी सूचना अपने वरिय अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही रेल डीएसपी साजिद मधुपुर पहुंचे. उन्होंने देखा कि बैग 100 और 200 के नोटों से भरा हुआ है.

रेल डीएसपी साजिद ने मधुपुर एसडीओ समेत आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. अधिकारी मधुपुर पहुंचकर देर रात तक मामले की छानबीन करते रहे, लेकिन मामले का खुलासा नहीं हो पाया. फिलहाल रेल पुलिस और आयकर अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हैं.

देवघर: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर रेल पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने शुक्रवार देर रात अभियान के तहत उपासना ट्रेन से 16 लाख रुपये बरामद किए हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि हावड़ा जाने के लिए मधुपुर के काली मंडा रोड निवासी पान मसाला व्यवसाय चांदसी गुप्ता अपने दो कर्मियों के साथ स्टेशन पहुंचे. उनका एक कर्मी हाफिज उलहसन रुपयों से भरा बैग लिए हुआ था. जैसे ही प्लेटफार्म पर ट्रेन आई चांदसी और उनके साथी दशरथ ट्रेन में सवार हो गए. टिकट लेने गए हाफिज हसन स्टेशन पहुंचे, लेकिन ट्रेन चल पड़ी. हाफिज ने जल्दबाजी में नोटों से भरा बैग चांदसी को देने के लिए बोगी में फेंक दिया. लेकिन बैग ट्रेन से टकराकर प्लेटफॉर्म पर गिर गया.

इस दौरान ड्यूटी कर रहे जीआरपी जवान की नजर बैग पर पड़ी और उसने हाफिज को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में हाफिज ने बताया कि वो चांदसी का स्टॉफ है. इसके बाद रेल पुलिस ने इसकी सूचना अपने वरिय अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही रेल डीएसपी साजिद मधुपुर पहुंचे. उन्होंने देखा कि बैग 100 और 200 के नोटों से भरा हुआ है.

रेल डीएसपी साजिद ने मधुपुर एसडीओ समेत आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. अधिकारी मधुपुर पहुंचकर देर रात तक मामले की छानबीन करते रहे, लेकिन मामले का खुलासा नहीं हो पाया. फिलहाल रेल पुलिस और आयकर अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हैं.

Intro:लोकसभा चुनाव को लेकर रेल पुलिस के चलाए जा रहे अभियान में 16 लाख नगद पकड़ाBody:मधुपुर रेल पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान डाउन उपासना ट्रेन से 16 लाख रुपया बरामद किया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रेल थाना प्रभारी के नेतृत्व में विभिन्न ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान हावड़ा जाने के लिए मधुपुर के काली मंडा रोड निवासी पान मसाला व्यवसाय चांदसी गुप्ता अपने दो कर्मियों के साथ स्टेशन पहुंचे उनका एक कर्मी हाफिज उलहसन रुपया से भरा बैग लिया हुआ था जैसे ही प्लेटफार्म ट्रेन आई चांदसी और उसके साथ ही दशरथ ट्रेन में सवार हो गए. इस दौरान टिकट लेने गए हाफिज हसन स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन खुल गई हाफिज ने नोटों से भरा बैग चांदसी को देने के लिए बोगी में फेंका इसी दौरान बैग प्लेटफॉर्म पर गिर गया ।ड्यूटी कर रहे जीआरपी के जवान की नजर बैग पड़ी उसने हाफिज को हिरासत में लिया पूछताछ में है हफिज ने बताया कि वह चांदसी का स्टाफ है। इसके बाद रेल पुलिस ने इसकी सूचना अपने वरिय अधिकारी को दिया रेल डीएसपी साजिद मधुपुर पहुंचे उन्होंने जानकारी लिया बैग में 100 सौ और दो 200 के नोट भरे थे रेल डीएसपी साजिद ने मधुपुर एसडीओ समेत आयकर विभाग के अधिकारी को इसकी सूचना दिया अधिकारी मधुपुर पहुंचकर देर रात तक मामला की छानबीन करता रहा लेकिन मामले का खुलासा नहीं हो पाया रेल पुलिस और आयकर अधिकारी मामले की तहकीकात में जुटी है दूसरी ओर मधुपुर थाना के सहयोग से चांदसी के घर तलाशी ली गई जहां 6 बोरा पान मसाला को पुलिस ने जप्त कर एक कमरे में सील कर दिया है जांच अब तक जारी है
बाईट1 मो साजिद,रेल डीएसपी,धनबाद
बाईट2-योगेन्द्र प्रसाद,एसडीओ,मधुपुर
3- नाथूराम सिंह,आयकर अधिकारी,देवघरConclusion:लोकसभा चुनाव को लेकर रेल प्रशासन स्टेशन में सतर्कता बरत रही है इसी दौरान उपासना एक्सप्रेस ट्रेन से 16 लाख नकदी ले जाते एक व्यक्ति को पकड़ा है फिलहाल मामले की छानबीन पुलिस में आयकर अधिकारी कर रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.