देवघर: जिले के मोहनपुर इलाके में अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे 8 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये अपराधी खुद को कभी बैंक अधिकारी तो कभी सरकारी योजना का लाभ दिलाने की बात कर लोगों को लूटते थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 19 सेलफोन,1 लैपटॉप, 4 महंगी बाइक बरामद किए गए हैं.
देवघर पुलिस ने साइबर अपराधी गिरोह के 8 गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफालता पाई है. बताया जा रहा है कि ये अपराधी लोगों को कभी बैंक अधिकारी तो कभी सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके बैंक एकाउंट से ऑनलाइन ठगी करता था. जिसके खिलाफ साइबर थाने में कई मामले दर्ज किए गए थे.
वहीं, साइबर डीएसपी नेहबला ने टीम बनाकार एक झटके में ही इन 8 शातिर जलसाजों के इरादे को नेस्तनाबूत कर डाला और सभी को जेल भेज दिया. बता दें कि साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगों के पास से 19 मोबाइल फोन, 4 बाइक,11 हजार रुपये नगद, 1 लैपटॉप, 6 पासबुक, 4 एटीएम कार्ड जब्त किया गया.