ETV Bharat / city

देवघर में बिजली संकट गहराया, परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन - कोरोना संक्रमण की वजह से व्यापार चौपट

देवघर में बिजली संकट गहरा गया है. इस समस्या से परेशान व्यवसायियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शीघ्र बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा.

power crisis in Deoghar
देवघर में बिजली संकट गहराया
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 4:16 PM IST

देवघरः जिले में पिछले 10 दिनों से बिजली संकट गहरा गया है. बिजली की आंख मिचौली से आमलोगों के साथ साथ व्यवसायी भी परेशान हैं. बिजली संकट से परेशान व्यवसायियों ने गुरुवार को बैजनाथ धाम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया है. संगठन की ओर से सांकेतिक तौर पर काला बिल्ला लगाकर मुख्य बाजार स्थित आजाद चौक के पास प्रदर्शन किया गया.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में लचर बिजली व्यवस्था से लोग नाराज, फूलों की माला लेकर पहुंचे जीएम आवास

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पंकज पंडित ने कहा कि पिछले दो साल कोरोना संक्रमण की वजह से व्यापार चौपट हो गया. कोरोना काल से स्थिति थोड़ी ठीक हुई तो बिजली संकट परेशान करने लगा. उन्होंने कहा कि शादी विवाह का समय है. इससे दुकान में ग्राहकों की भीड़ रहती है. लेकिन बिजली गुल होने की वजह से ग्राहक ज्यादा देर तक दुकान में रुकते नहीं हैं.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि दिन-रात बिजली गुल रह रही है. इस भीषण गर्मी में लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया है. इतना ही नहीं, बिजली नहीं होने की वजह से लोगों को रात भर जागना पड़ रहा है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि अब श्रावणी मेला भी आने वाला है और उस समय भी बिजली संकट रहा तो परेशानी और बढ़ जाएगी. पंकज पंडित ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

देवघरः जिले में पिछले 10 दिनों से बिजली संकट गहरा गया है. बिजली की आंख मिचौली से आमलोगों के साथ साथ व्यवसायी भी परेशान हैं. बिजली संकट से परेशान व्यवसायियों ने गुरुवार को बैजनाथ धाम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया है. संगठन की ओर से सांकेतिक तौर पर काला बिल्ला लगाकर मुख्य बाजार स्थित आजाद चौक के पास प्रदर्शन किया गया.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में लचर बिजली व्यवस्था से लोग नाराज, फूलों की माला लेकर पहुंचे जीएम आवास

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पंकज पंडित ने कहा कि पिछले दो साल कोरोना संक्रमण की वजह से व्यापार चौपट हो गया. कोरोना काल से स्थिति थोड़ी ठीक हुई तो बिजली संकट परेशान करने लगा. उन्होंने कहा कि शादी विवाह का समय है. इससे दुकान में ग्राहकों की भीड़ रहती है. लेकिन बिजली गुल होने की वजह से ग्राहक ज्यादा देर तक दुकान में रुकते नहीं हैं.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि दिन-रात बिजली गुल रह रही है. इस भीषण गर्मी में लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया है. इतना ही नहीं, बिजली नहीं होने की वजह से लोगों को रात भर जागना पड़ रहा है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि अब श्रावणी मेला भी आने वाला है और उस समय भी बिजली संकट रहा तो परेशानी और बढ़ जाएगी. पंकज पंडित ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.