देवघरः मधुपुर प्रखंड के धमनी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी फिरोज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि फिरोज खान पर धोखाधड़ी के साथ-साथ बैंक से लोन लेकर नहीं लौटाने का आरोप है. इसको लेकर बैंक अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई. इस प्राथमिकी के आधार पर बुढ़ैई थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ेंःACB ने देवघर से कंप्यूटर ऑपरेटर को किया गिरफ्तार, बिजली मीटर लगाने के लिए ले रहा था घूस
मिली जानकारी के अनुसार मुखिया प्रत्याशी फिरोज खान के खिलाफ बुढ़ैई थाने में वनांचल ग्रामीण बैंक के पदाधिकारी ने साल 2019 में लाखों रुपये के गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में अब फिरोज खान की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थकों में खलबली मच गई. हालांकि, बुढ़ैई थाने की पुलिस ने गिरफ्तार फिरोज खान को कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया है.
मुखिया प्रत्याशी फिरोज खान ने बताया कि वनांचल ग्रामीण बैंक से पांच लाख रुपये व्यापार के लिए लोन लिया था. व्यापार नहीं चलने की वजह से पैसा डूब गया. इसके बावजूद बैंक को लोन की राशि जमा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुखिया चुनाव में सुनिश्चित जीत को देखकर विपक्षी की ओर से राजनीतिक षड्यंत्र रचा गया. इसके बाद पुलिस गिरफ्तार की है.