देवघर: मधुपुर रेलवे न्यू कॉलोनी के सुनसान इलाके से एक अज्ञात युवक का शव मिला. स्थानीय लोगों ने शव की मिलने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मधुपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी गई.
बताया जा रहा कि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. कॉलोनी के लोगों ने शव मिलने की सूचना रेलवे पुलिस को दी और रेलवे पुलिस ने मधुपुर पुलिस को मामले के बारे में बताया. जिसके बाद मौके पर पहुचे इंस्पेक्टर इंचार्ज ने प्रथम दृष्टया बताया कि युवक की मौत गिरने के कारण हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.