देवघर: बिहार के भागलपुर में नाव हादसा हुआ है. भागलपुर में गंगा नदी में नाव पर सवार कई यात्रियों की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि नाव में वजन बहुत अधिक था और करीब 100 लोग इसमें सवार थे. इस हादसे के बाद स्थानीय जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद से बचाव कार्य शुरू किया था, जिसमें कई लोगों की डूबकर मौत की पुष्टि हुई है. 24 से अधिक लोगों के लापता होने की सूचना मिली है. जिसके बाद देवघर से एनडीआरएफ की टीम को भागलपुर रवाना किया गया है.
लापता लोगों की तलाश जारी
देवघर में एनडीआरएफ के स्थानीय अधिकारी के मुताबिक टीम में चार गोताखोर सहित अन्य विशेषज्ञ भी शामिल हैं. एनडीआरएफ की टीम ने जानकारी दी कि नाव में सवार लापता लोगों की तलाश जारी है. टीम पूरी मुस्तैदी के साथ बचाव कार्य मे जुटी हुई है.
ये भी पढ़े- 9 नवंबर को होगी हेमंत कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
वहीं, बताया जा रहा है कि नाव में 100 से अधिक लोग सवार थे, जिसमें बच्चे भी शामिल थे. क्षमता से अधिक लोगों के नाव में सवार होने के कारण गंगा के बीच तेज धार में पहुंचते ही नाव पलट गई. यह घटना गुरूवार की बताई जा रही है. नाव हादसा में एनडीआरएफ टीम रेस्क्यू कर रही है.