देवघर: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है ऐसे समय में हर जगह सेनेटाइजेशन का काम तेजी से चल रहा है. शहर के साथ-साथ गांवों में भी सेनेटाइजेशन का काम तेजी स चल रहा है. जिसमें हर क्षेत्र के मुखिया अपने इलाके की साफ-सफाई पर ध्यान दे रहे हैं. इधर, मोहनपुर प्रखंड के बांक पंचायत के मुखिया के प्रतिनिधि लॉउड स्पीकर के जरिए पहले लोगों को जागरूक करते हैं उसके बाद सेनेटाइज करते हैं.
देवघर में स्थानीय स्तर पर प्रत्येक मुखिया को अपने क्षेत्र में समय-समय पर सेनेटाइजेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं ऐसा देखा जा रहा है कि सभी पंचायतों में मुखिया अपने और प्रतिनिधि के नेतृत्व में संबंधित विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर सेनेटाइजेशन का काम कर रहे हैं. लेकिन देवघर के मोहनपुर प्रखंड के बांक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लॉउड स्पीकर के जरिए पहले लोगों को एहतियात बरतने का निर्देश देते हैं फिर सेनेटाइजेशन का काम शुरू करते हैं. वहीं, नया चितकाठ पंचायत के मुखिया खुद कर्मियों के साथ पंचायत के सभी गांवों का सेनेटाइजेशन करने में जुट जाते हैं.