देवघर: मधुपुर नगर परिषद के सभागार में टाउन वेंडिंग कमिटि की बैठक हुई. इसमें कुल 30 सदस्य सम्मिलित हुए. समिति के सदस्यों ने सड़क पर लगने वाले दुकानों के उपर चर्चा की . साथ ही शहर को वेंडिंग, नो वेंडिंग जोन और प्रतिबंधित जोन में बांटने का निर्णय लिया गया ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके.
इस संबंध में कार्यक्रम के सीसीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि सड़कों के किनारे उपलब्ध जगह के अनुसार वेंडिंग जोन को विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि डे-एनयूएलएम के तहत शहरी फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण कर लिया गया है. जिसमें 544 फुटपाथ विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है.
ये भी देखें- देवघरः छत्तीसगढ़ पुलिस ने मधुपुर से दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
अभिषेक कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में सभी फुटपाथ विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में व्यवस्थित कर दिया जाएगा, ताकि दुर्घटना को रोका जा सके. साथ ही यह भी कहा कि सड़क के किनारे अवैध तरीके से दुकान लगाने से दुर्घटना होने की अधिक संभावना बनी रहती है. जिसके लिए फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए शहर के स्टेशन रोड और राजवाड़ी रोड का चयन किया गया है.