ETV Bharat / city

माल पहड़िया अधिकार सभा का आयोजन, सरकार से लड़ने का फूंका बिगुल - माल पहाड़िया अधिकार सभा

प्रखंड स्तरीय माल पहाड़िया नशा मुक्ति अधिकार सभा का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय माल पहाड़िया अधिकार सभा में पहुंचे जिला परिषद सदस्य की मानें तो 18 वर्ष के आयु वाले को एक हजार रुपए, प्रत्येक व्यक्ति को 35 किलो अनाज जैसे कई मुद्दों को गिनाया गया.

Maal Pahadia, Maal Pahadia Adhikar Sabha, Deoghar District Administration, माल पहाड़िया, माल पहाड़िया अधिकार सभा, देवघर जिला प्रशासन
माल पहाड़िया नशा मुक्ति अधिकार सभा
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 9:17 PM IST

देवघर: जिले के देवीपुर प्रखंड के एक स्कूल में प्रखंड स्तरीय माल पहाड़िया नशा मुक्ति अधिकार सभा का आयोजन किया गया. जहां जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान और स्थानीय जिला परिषद सदस्य सहित हजारों की संख्या में माल पहाड़िया महिला-पुरुष शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

संकल्प लिया गया

महासभा के माध्यम से माल पहड़िया जो भी दबे कुचले हैं और जिला प्रशासन की अनदेखी से मिलने वाली सरकारी योजना से वंचित हैं, वैसे परिवार जो दूसरे के घरों में काम काज कर अपने हक से दूर हैं. वैसे माल पहाड़िया को सरकारी लाभ से जोड़ने का संकल्प लिया गया.

अपने हक की लड़ाई का बिगुल

बहरहाल, प्रखंड स्तरीय माल पहाड़िया अधिकार सभा में पहुंचे जिला परिषद सदस्य की माने तो 18 वर्ष के आयु वाले को एक हजार रुपए, प्रत्येक व्यक्ति को 35 किलो अनाज जैसे कई मुद्दों को गिनाया गया. जो कि सरकार को मुहैया करनी चाहिए, जो नहीं मिल रहा है. इस सभा के माध्यम से सरकार से अपनी हक की लड़ाई का बिगुल फूंक दिया है.

देवघर: जिले के देवीपुर प्रखंड के एक स्कूल में प्रखंड स्तरीय माल पहाड़िया नशा मुक्ति अधिकार सभा का आयोजन किया गया. जहां जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान और स्थानीय जिला परिषद सदस्य सहित हजारों की संख्या में माल पहाड़िया महिला-पुरुष शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

संकल्प लिया गया

महासभा के माध्यम से माल पहड़िया जो भी दबे कुचले हैं और जिला प्रशासन की अनदेखी से मिलने वाली सरकारी योजना से वंचित हैं, वैसे परिवार जो दूसरे के घरों में काम काज कर अपने हक से दूर हैं. वैसे माल पहाड़िया को सरकारी लाभ से जोड़ने का संकल्प लिया गया.

अपने हक की लड़ाई का बिगुल

बहरहाल, प्रखंड स्तरीय माल पहाड़िया अधिकार सभा में पहुंचे जिला परिषद सदस्य की माने तो 18 वर्ष के आयु वाले को एक हजार रुपए, प्रत्येक व्यक्ति को 35 किलो अनाज जैसे कई मुद्दों को गिनाया गया. जो कि सरकार को मुहैया करनी चाहिए, जो नहीं मिल रहा है. इस सभा के माध्यम से सरकार से अपनी हक की लड़ाई का बिगुल फूंक दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.