देवघरः होली के त्योहार में लोग अपने पसंदीदा रंग और गुलाल से खुशियां मनाते हैं. किसी को लाल रंग लुभाता है तो कोई हरे रंग से होली खेलता है. ज्योतिष में रंगों बहुत महत्व है. हर राशि और हर ग्रह का अपना खास रंग है, जो हमारे जीवन पर प्रभाव डाल सकता है. ग्रहों को अनुकूल रंगों के सही उपयोग से जीवन में खुशहाली लाई जा सकती है.
बाबा वैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग के पुरोहित जय बैद्यनाथ ने ईटीवी भारत के दर्शकों के लिए रंगों के महत्व को विस्तार से बताया है. उन्होंने बताया कि किस राशि के लोगों पर कौन से ग्रह का प्रभाव रहता है और उन्हें किस रंग का इस्तेमाल करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-होली आ गई पर नहीं आया है पलाश के पेड़ पर फूल, हर्बल होली मनाने वाले को होना पड़ेगा मायूस
मेष राशि के स्वामी मंगल हैं. इस राशि के लोग लाल और नारंगी वस्त्रों में लाल, केशरिया और पीले रंग का उपयोग करें.
वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं. वृषभ राशि के लोगों को सफेद वस्त्रों में बैगनी और नारंगी रंगों का इस्तेमाल करने से लाभ होगा.
मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं. इस राशि के लोगों को हरे वस्त्रों में हरा, नीला और आसमानी रंगों का इस्तेमाल करना लाभदायक रहेगा.
कर्क राशि के स्वामी चंद्र है. ऐसे लोगों को सफेद वस्त्रों में नीले रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे जीवन में अनुकूलता आएगी.
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. सिंह राशि के जातकों को पीले वस्त्रों में लाल और पीले रंगों का इस्तेमाल शुभ होता है.
कन्या राशि के स्वामी बुध हैं. बुध राशि के लोगों को हरे और भूरे वस्त्रों में लाल और पीले रंगों का उपयोग करना चाहिए.
तुला के स्वामी ग्रह शुक्र हैं. वायु प्रधान इस राशि को लोगों को हल्के सफेद आसमानी गुलाबी रंग के वस्त्रों में केशरिया और नीले रंग का उपयोग शुभ रहेगा.
वृश्चिक के स्वामी होते हैं मंगल. इस राशि के लोग लाल, नारंगी, केशरिया और पीले वस्त्रों में लाल ,नारंगी, केशरिया और पीला रंग का उपयोग करेंगे तो खुशियां आएंगी.
धनु के स्वामी गुरु हैं. धनु राशि वालों को लाल और पीले वस्त्रों में लाल और पीले रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे गुरु प्रसन्न होते हैं और शुभता लाते हैं.
मकर के स्वामी ग्रह का नाम शनि है. इस राशि के लोग नीले और काले वस्त्रों में लाल, भूरा और बैगनी रंगों का इस्तेमाल करें तो खुशहाली मिलेगी.
कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं. बैंगनी, काले और नीले वस्त्रों में गाढ़े रंगों का इस्तेमाल करने से कुंभ राशि के लोगों को लाभ होगा.
मीन राशि के स्वामी गुरु हैं. मीन राशि के लोगों को पीले रंग के वस्त्रों में पीला, हरा और गुलाबी रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए.