ETV Bharat / city

देवघर लॉकडाउन: 15 डॉक्टर्स की लिस्ट जारी, बीमार होने पर घर बैठे ले सकते हैं सलाह

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 12:43 PM IST

देवघर में टेली मेडिसिन की शुरुआत की गई है. उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गयी है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को छोटी-मोटी बीमारी या दवा संबंधी कोई जानकारी लेनी हो तो टेली मेडिसिन के जरिए इन चिकित्सकों से मोबाइल पर बात कर या उनके व्हाट्सएप पर अपनी समस्या बता कर इसका समाधान कर सकते हैं.

List of 15 doctors released in Deoghar
टेली मेडिसिन की शुरुआत

देवघर: लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को घर बैठे चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकितस्कों की लिस्ट जारी की गई है. देवघर में जिला प्रशासन की पहल पर कुछ निजी चिकित्सकों द्वारा मोबाइल पर बीमारी संबंधी सलाह उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

देखिए पूरी खबर

देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गयी है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को छोटी-मोटी बीमारी या दवा संबंधी कोई जानकारी लेनी हो तो टेली मेडिसिन के जरिए इन चिकित्सकों से मोबाइल पर बात कर या उनके व्हाट्सएप पर अपनी समस्या बता कर इसका समाधान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्टः शेल्टर होम से बच्चे भेजे जाएंगे घर, सुधार गृह से समीक्षा कर होगी रिहाई

बहरहाल, जिला प्रशासन के आग्रह पर 12 चिकित्सकों का लिस्ट इनके मोबाइल नंबर के साथ जारी की गई है, जिनमें सामान्य फिजिशियन सहित विशेषज्ञ और सर्जन के नाम भी शामिल हैं. सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक यह सेवा उपलब्ध कराई गई है. हालांकि, निजी चिकित्सकों के अनुसार, इस तरह मोबाइल कॉल या व्हाट्सएप के जरिए एक सीमा के अंदर ही मरीजों को सलाह दी जा सकती है ताकि मरीजों को भी कोई नुकसान नहीं हो.

देवघर: लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को घर बैठे चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकितस्कों की लिस्ट जारी की गई है. देवघर में जिला प्रशासन की पहल पर कुछ निजी चिकित्सकों द्वारा मोबाइल पर बीमारी संबंधी सलाह उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

देखिए पूरी खबर

देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गयी है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को छोटी-मोटी बीमारी या दवा संबंधी कोई जानकारी लेनी हो तो टेली मेडिसिन के जरिए इन चिकित्सकों से मोबाइल पर बात कर या उनके व्हाट्सएप पर अपनी समस्या बता कर इसका समाधान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्टः शेल्टर होम से बच्चे भेजे जाएंगे घर, सुधार गृह से समीक्षा कर होगी रिहाई

बहरहाल, जिला प्रशासन के आग्रह पर 12 चिकित्सकों का लिस्ट इनके मोबाइल नंबर के साथ जारी की गई है, जिनमें सामान्य फिजिशियन सहित विशेषज्ञ और सर्जन के नाम भी शामिल हैं. सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक यह सेवा उपलब्ध कराई गई है. हालांकि, निजी चिकित्सकों के अनुसार, इस तरह मोबाइल कॉल या व्हाट्सएप के जरिए एक सीमा के अंदर ही मरीजों को सलाह दी जा सकती है ताकि मरीजों को भी कोई नुकसान नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.