ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनाव में आरजेडी का रुख साफ, यशवंत सिन्हा को करेंगे वोट - झारखंड न्यूज

राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड राजद यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी. शनिवार को देवघर पहुंचे झारखंड राजद प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राज्य में सदस्यता अभियान चलाकर 25 लाख सदस्य बनायेगे.

Jharkhand RJD
राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड राजद
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 8:43 PM IST

देवघरः झारखंड राजद प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादन ने कहा कि बीजेपी आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है. लेकिन आज बीजेपी देश के लिए खतरा है. जयप्रकाश नारायण यादव शनिवार को देवघर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद कही. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के मुद्दे पर कहा कि पार्टी का रूख साफ है और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करेंगे.

यह भी पढ़ेंःराष्ट्रपति चुनाव में द्वौपदी मुर्मू को समर्थन देने पर असमंजस में जेएमएम, बैठक में नहीं हो सका कोई निर्णय

झारखंड राजद प्रभारी ने भाजपा का चेहरा काला बताते हुए कहा कि बीजेपी संविधान के लिए खतरा के साथ साथ लोकतंत्र को तार-तार करने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है. इसलिए आज देश में भाजपा की ओर से अघोषित आपातकाल चल रहा है. दिन प्रतिदिन देश की हालात खराब होती जा रही है. लेकिन केंद्र सरकार लोकतंत्र को खत्म करने में लगी है.

क्या कहते हैं झारखंड राजद प्रभारी

उन्होंने कहा कि झारखंड में राजद की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत राज्य में 25 लाख सदस्य बनाये जायेंगे. इस निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप एक-एक नेता और कार्यकर्ता काम करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ सरकार चला रहे हैं. लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें तय करना है कि किसको वोट देना है. लेकिन राजद यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी.

देवघरः झारखंड राजद प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादन ने कहा कि बीजेपी आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है. लेकिन आज बीजेपी देश के लिए खतरा है. जयप्रकाश नारायण यादव शनिवार को देवघर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद कही. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के मुद्दे पर कहा कि पार्टी का रूख साफ है और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करेंगे.

यह भी पढ़ेंःराष्ट्रपति चुनाव में द्वौपदी मुर्मू को समर्थन देने पर असमंजस में जेएमएम, बैठक में नहीं हो सका कोई निर्णय

झारखंड राजद प्रभारी ने भाजपा का चेहरा काला बताते हुए कहा कि बीजेपी संविधान के लिए खतरा के साथ साथ लोकतंत्र को तार-तार करने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है. इसलिए आज देश में भाजपा की ओर से अघोषित आपातकाल चल रहा है. दिन प्रतिदिन देश की हालात खराब होती जा रही है. लेकिन केंद्र सरकार लोकतंत्र को खत्म करने में लगी है.

क्या कहते हैं झारखंड राजद प्रभारी

उन्होंने कहा कि झारखंड में राजद की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत राज्य में 25 लाख सदस्य बनाये जायेंगे. इस निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप एक-एक नेता और कार्यकर्ता काम करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ सरकार चला रहे हैं. लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें तय करना है कि किसको वोट देना है. लेकिन राजद यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.