देवघरः झारखंड राजद प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादन ने कहा कि बीजेपी आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है. लेकिन आज बीजेपी देश के लिए खतरा है. जयप्रकाश नारायण यादव शनिवार को देवघर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद कही. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के मुद्दे पर कहा कि पार्टी का रूख साफ है और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करेंगे.
यह भी पढ़ेंःराष्ट्रपति चुनाव में द्वौपदी मुर्मू को समर्थन देने पर असमंजस में जेएमएम, बैठक में नहीं हो सका कोई निर्णय
झारखंड राजद प्रभारी ने भाजपा का चेहरा काला बताते हुए कहा कि बीजेपी संविधान के लिए खतरा के साथ साथ लोकतंत्र को तार-तार करने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है. इसलिए आज देश में भाजपा की ओर से अघोषित आपातकाल चल रहा है. दिन प्रतिदिन देश की हालात खराब होती जा रही है. लेकिन केंद्र सरकार लोकतंत्र को खत्म करने में लगी है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में राजद की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत राज्य में 25 लाख सदस्य बनाये जायेंगे. इस निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप एक-एक नेता और कार्यकर्ता काम करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ सरकार चला रहे हैं. लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें तय करना है कि किसको वोट देना है. लेकिन राजद यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी.