देवघर: जिले में सेप्टिक टैंक में 6 लोगों की मौत मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच पूरी कर ली है. जांच रिपोर्ट तैयार कर अनुसूचित जनजाति आयोग को भी भेज दी गई है.
इससे पहले 9 अगस्त को सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में अनुसूचित जनजाति आयोग ने देवघर जिला प्रशासन से घटना के बाद उठाए गए कदम और की गयी कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट तलब की थी. जिला प्रशासन ने शुक्रवार को इस मामले में जांच रिपोर्ट तैयार कर आयोग को भेज दिया है. उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की माने तो प्रधानमंत्री कार्यालय और नीति आयोग से भी इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई थी.