ETV Bharat / city

बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सूर्यनारायण मंदिर का है खास महत्व, मिलती है ऊर्जा - देवघर में सूर्यनारायण मंदिर की खबरें

देवघर बाबा मंदिर में कुल 22 मंदिर और 24 देवी देवताएं हैं. बता दें कि इनमें हर मंदिर का अपना महत्व है. मगर बायब कोण में स्थित सूर्यनारायण मंदिर का रहस्य खास है, क्योंकि यहां से ऊर्जा मिलती है.

Importance of Suryanarayan Temple in Deoghar, news of Suryanarayan Temple in Deoghar, News of Baba Baidyanath Temple, देवघर में सूर्यनारायण मंदिर का महत्व, देवघर में सूर्यनारायण मंदिर की खबरें, बाबा बैद्यनाथ मंदिर की खबरें
सूर्यनारायण मंदिर देवघर
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 7:53 PM IST

देवघर: विश्व विख्यात बाबा बैद्यनाथ के प्रांगण में कुल 22 मंदिर और 24 देवी-देवताएं हैं. यहांं सभी मंदिरों का अपना-अपना रहस्य है. मगर बाबा मंदिर के अग्नि कोण में गणेश मंदिर है, तो बायब कोन में सूर्यनारायण मंदिर है, जिसका एक अपना महत्व है.

देखें पूरी खबर

मंदिर से मिलती है ऊर्जा

कोरोना महामारी के दौर में जानकर बताते हैं कि बाबा मंदिर स्थित सूर्यनारायण मंदिर भी उसी में से खास है. आंखों से देखते हैं तो सूर्यनारायण दिखाई देते हैं, मगर पूर्व में यहां अरुणोदय और भगवान सूर्य थे. बायब कोण में सूर्यनारायण मंदिर रहने के कारण मंदिर के आसपास वायुमंडल में ऊर्जा शक्ति बहुत ही अत्यधिक मात्रा में विचरण होती है. यही ऊर्जा शक्ति मंदिर में प्रवेश करनेवालों पर पड़ती है.

ये भी पढ़ें- भाकपा माओवादी की एरिया कमांडर कौशल्या गिरफ्तार, दो लाख की है इनामी, उगले कई राज

विटामिन डी के लिए सूर्य का ताप फायदेमंद
बहरहाल, इस महामारी में वैज्ञानिक भी बताते हैं कि विटामिन डी के लिए सूर्य का ताप फायदेमंद है और इस मंदिर से यह भरपूर मात्रा में मिलती है. ऐसे में इस मंदिर में पूजा अर्चना करने से संक्रमण से लड़ने के लिए एक अलग ऊर्जा मिलती है.

देवघर: विश्व विख्यात बाबा बैद्यनाथ के प्रांगण में कुल 22 मंदिर और 24 देवी-देवताएं हैं. यहांं सभी मंदिरों का अपना-अपना रहस्य है. मगर बाबा मंदिर के अग्नि कोण में गणेश मंदिर है, तो बायब कोन में सूर्यनारायण मंदिर है, जिसका एक अपना महत्व है.

देखें पूरी खबर

मंदिर से मिलती है ऊर्जा

कोरोना महामारी के दौर में जानकर बताते हैं कि बाबा मंदिर स्थित सूर्यनारायण मंदिर भी उसी में से खास है. आंखों से देखते हैं तो सूर्यनारायण दिखाई देते हैं, मगर पूर्व में यहां अरुणोदय और भगवान सूर्य थे. बायब कोण में सूर्यनारायण मंदिर रहने के कारण मंदिर के आसपास वायुमंडल में ऊर्जा शक्ति बहुत ही अत्यधिक मात्रा में विचरण होती है. यही ऊर्जा शक्ति मंदिर में प्रवेश करनेवालों पर पड़ती है.

ये भी पढ़ें- भाकपा माओवादी की एरिया कमांडर कौशल्या गिरफ्तार, दो लाख की है इनामी, उगले कई राज

विटामिन डी के लिए सूर्य का ताप फायदेमंद
बहरहाल, इस महामारी में वैज्ञानिक भी बताते हैं कि विटामिन डी के लिए सूर्य का ताप फायदेमंद है और इस मंदिर से यह भरपूर मात्रा में मिलती है. ऐसे में इस मंदिर में पूजा अर्चना करने से संक्रमण से लड़ने के लिए एक अलग ऊर्जा मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.