देवघर: कहते हैं सावन में बाबा भोले सब की मनोकामना पूरी करते हैं. महादेव की नगरी देवघर में भगवान भोले के मंदिर में गठबंधन की परंपरा रही है. ऐसा माना जाता है कि जो भक्त शिव और पार्वती का गठबंधन करते हैं, उसकी सारी मन्नतें पूरी होती है. यह गठबंधन स्त्रियां अपनी पति की लंबी आयु के लिए कराती हैं.
रेशम के धागे का होता है गठजोड़
शिव मंदिर के शिखर ओर माता पार्वती के शिखर को रेशम या कपड़े के धागे से गठजोड़ करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इसे भक्त धार्मिक संस्कार के रूप में भी बांधते हैं. यह बंधन रेशम धागे या कपड़े से बना होता है. ऐसी मान्यता है कि गठजोड़ प्रथा मुगल काल में शुरू हुई थी.
ये भी पढ़ें-देवघर श्रावणी मेले को लेकर हाईटेक हुई सुरक्षा व्यवस्था, इंस्पेक्टर सहित 378 सुरक्षाकर्मियो हैं तैनात
हर मनोकामना पूरी करते है भोले बाबा
हिन्दू संस्कार परंपरा में विवाह के बाद रक्षा सूत्र बांधने की विधि प्रचलित है. ऐसा माना जाता है कि विवाह के बाद भोलेनाथ और पार्वती का गठबंधन करने से वर वधु को किसी प्रकार का संकट नहीं आता है. यह गठबंधन मनोकामना पूर्ण होने से पहले और मनोकामना पूर्ण होने के बाद दोनों ही समय में कराया जाता है. यह पूजा सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना, पुत्र प्राप्ति, नौकरी और मंगलकामना के लिए कराई जाती है.
भंडारी बांधते है मंदिर के शीर्ष पर धागा
इस गठबंधन को मंदिर के शीर्ष के ऊपर बांधने के लिए भंडारी होते है. जो बाबा के मंदिर पर चढ़ने के हकदार होते है. ये भंडारी मंदिर पर लोहे के जंजीर के सहारे शिव मंदिर पर चढ़ते हैं और वहां धागा बांधते हैं फिर इस धागे को भक्त पकड़कर पार्वती मंदिर के पास ले जाते हैं. फिर वहां भंडारी इसे लेकर पार्वती मंदिर पर चढ़ते है और शीर्ष पर धागा बांधते हैं.
आस्था और विश्वास की इस नगरी में भगवान शंकर और पार्वती का संगम का दृश्य बड़ा ही मनोरम होता है. श्रद्धालु जहां पूरी श्रद्धा से गठबंधन करा अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए बाबा से आर्शीवाद मांगते है, वहीं, बाबा अपने भक्तों की कभी खाली हाथ नहीं लौटाते.