देवघर: वैश्विक महामारी कोरोना के दहशत के बीच HIV पॉजिटिव मरीज की मौत ने सभी को सकते में ला दिया है. परिजनों का कहना है कि इलाज में लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है. मामला देवघर जिले का है.
बता दें कि देवघर के एक गांव में एक HIV पॉजिटिव मरीज की मौत से मातम पसरा हुआ है. दरअसल, यहां के एक 35 वर्षीय एचआईवी पॉजिटिव मरीज की इलाज के दौरान धनबाद में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उसका सही इलाज नहीं हो पाया. अब दुर्भाग्यवश उसकी पत्नी भी इसी रोग से ग्रसित है. मृतक के दो बच्चे को लेकर स्थानीय लोग भी काफी चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें- पाकुड़ में एक भी स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं, यात्रियों में भारी नाराजगी
लोगों में डर
वहीं, जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक पीड़ित परिवार से मिलने उसके घर पहुंचे और मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की बात कही. विधायक ने मृतक की पत्नी का उचित इलाज कराने और बच्चों के पालन-पोषण के लिए स्थायी व्यवस्था का भी आश्वासन दिया है. वहीं HIV पॉजिटिव मरीज को लेकर आसपास और परिजनों के लोगों में भी भय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- देवघर पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को दबोचा, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर करते थे ठगी
सिविल सर्जन का इंकार
इधर, इलाज के अभाव में HIV पॉजिटिव मरीज की मौत से देवघर के सिविल सर्जन ने साफ इंकार किया है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार कि माने तो ART में तकरीबन 800 HIV पॉजिटिव मरीज निबंधित हैं. इनमें से देवघर में 120 मरीजों का इलाज चल रहा है और सभी की रूटीन मॉनिटरिंग भी हो रही है.