देवघरः इंग्लिश मिडियम की पढ़ाई और सरकारी स्कूल के बीच वैसे तो कोई तालमेल नजर नहीं आता है लेकिन, बदलते वक्त के साथ अब तसवीर भी बदलने लगी है. इस स्कूल के कुछ शिक्षकों की मेहनत अब रंग लाने लगी है और उम्मीद जताई जा रही है कि 11 फरवरी से आयोजित माध्यमिक परीक्षा के नतीजे उन शिक्षकों और छात्रों की मेहनत की एक नजीर पेश करेगी, जिसको लेकर पूरे स्कूल कैंपस की नजरें टिकी हुई है.
दरअसल, देवघर के आर मित्रा हाई स्कूल के टीचर इन दिनों अपने नई हाईटेक आइडिया को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने, शिक्षा के क्षेत्र में आपने कई इनोवेटिव कामों को लेकर चर्चित रहने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मनित मास्टर साहब इन दिनों सोशल मीडिया को हथियार बनाकर सरकारी स्कूल के बच्चों को अंग्रेजी भाषा के प्रति भय को खत्म करने में जुटे हैं.
बच्चों को आसान भाषा में सिखाई जा रही अंग्रेजी
बताया जा रहा कि आर मित्रा स्कूल में 10वी क्लास के बच्चों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. जिसके जरिए ग्रुप के बच्चों को अंग्रेजी भाषा पर पकड़ बनाने और आसानी से बोलने-लिखने की तालीम दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग के शिक्षक बच्चों को परीक्षा के लिए ऐसे कर रहे हैं तैयार, जानिए सफलता के 'मूल मंत्र'
मेहनत लाएगी रंग
वहीं, माना जा रहा कि आर मित्रा के शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की मेहनत ने रंग दिखा दिया तो, न सिर्फ इस विद्यालय का बल्कि, यहां से शिक्षा हासिल कर देश के तमाम इलाकों में सफलता के झंडे गाड़ने वाले पूर्व छात्रों का भी सर गर्व से ऊंचा हो जायेगा.
व्हाट्सअप ग्रुप से बच्चों को मिल रही मदद
बहरहाल, आर मित्रा स्कूल में कार्यरत राष्ट्रपति से सम्मानित अरविंदराज जजवाड़े की माने तो मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा को लेकर एक सरल नोट्स बनाकर छात्रों को दिया गया है, साथ ही स्मार्ट फोन के जरीए व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर छात्रों की समस्याओं को घर बैठे भी सुझाव के माध्यम से मदद कर रहे है. जिनमें आर मित्रा स्कूल के सहयोगी शिक्षक भी मदद कर रहे है.