देवघरः झारखंड सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए पान-मसाला और गुटखा पर प्रतिबंधित लगाया है. ऐसे में गुटखा की कालाबाजारी जारी है. गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के ट्रैकर स्टैंड से एक पिकअप वैन से दस बोरा गुटखा बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- चाईबासाः कोड़ा दंपति ने तेल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ चलाई बैलगाड़ी, BDO को सौंपा ज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर बरामद गुटखा के बोरा में लगभग 10 हजार पैकेट गुटखा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित सभी गुटखा को चायपत्ती कह कर किसी संतोष साह नामक व्यक्ति द्वारा पिकअप वैन से बाहर भेजा जा रहा था, जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बरामद किया गया है, हालांकि पिकअप वैन के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है. बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ राजीव कुमार ने छापेमारी में बरामद सभी प्रतिबंधित गुटखा सहित जब्त कर वाहन नगर थाना को सुपुर्द कर न्यायिक प्रक्रिया में जुट गई है.