ETV Bharat / city

देवघर में सड़क हादसाः सरकारी गाड़ी पलटी, कार्यपालक दंडाधिकारी सहित 9 लोग घायल - सराठ प्रखंड

देवघर में सड़क हादसे (Road Accident in Deoghar ) में कार्यपालक दंडाधिकारी सहित 9 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दंडाधिकारी सुप्रिया भगत सराठ प्रखंड जा रहीं थीं. इसी दौरान सामने से आ रही कार से टकरा गई.

Executive magistrate injured in road accident
सरकारी गाड़ी पलटी,
author img

By

Published : May 5, 2022, 5:14 PM IST

देवघरः कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया भगत अपने दल बल के साथ पंचायत चुनाव कार्य से सराठ जा रहीं थीं. इसी दौरान देवघर सराठ मुख्य सड़क पर सामने से आ रही कार से टकरा गई. इस दुर्घटना में दंडाधिकारी की गाड़ी पलट गई, जिसमें कार्यपालक दंडाधिकारी सहित 9 लोग घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंःदेवघर: दो गाड़ियों में भीषण टक्कर, 1 महिला समेत 5 गंभीर

घटना सारवां ब्लॉक के पास की है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया भगत सारठ प्रखंड के आरओ हैं. इसलिए क्लर्क, ऑपरेटर, राजस्व कर्मचारी के साथ सारठ जा रहीं थीं. इसी दौरान सारवां ब्लॉक के समीप मोड़ सामने से आ रही कार से टकरा गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे और पांचों लोग घायल हो गए हैं. इसमें महिला भी शामिल हैं. इसके साथ ही दंडाधिकारी की गाड़ी में सवार लोग भी घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घायलों का सीएचसी और सदर अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि दो तीन लोगों को गंभीर चोट लगी है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

देवघरः कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया भगत अपने दल बल के साथ पंचायत चुनाव कार्य से सराठ जा रहीं थीं. इसी दौरान देवघर सराठ मुख्य सड़क पर सामने से आ रही कार से टकरा गई. इस दुर्घटना में दंडाधिकारी की गाड़ी पलट गई, जिसमें कार्यपालक दंडाधिकारी सहित 9 लोग घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंःदेवघर: दो गाड़ियों में भीषण टक्कर, 1 महिला समेत 5 गंभीर

घटना सारवां ब्लॉक के पास की है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया भगत सारठ प्रखंड के आरओ हैं. इसलिए क्लर्क, ऑपरेटर, राजस्व कर्मचारी के साथ सारठ जा रहीं थीं. इसी दौरान सारवां ब्लॉक के समीप मोड़ सामने से आ रही कार से टकरा गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे और पांचों लोग घायल हो गए हैं. इसमें महिला भी शामिल हैं. इसके साथ ही दंडाधिकारी की गाड़ी में सवार लोग भी घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घायलों का सीएचसी और सदर अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि दो तीन लोगों को गंभीर चोट लगी है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.