देवघरः मंगलवार को जिले में हर्षोल्लास से ईद का त्योहार मनाया गया. अलग-अलग मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज अता की और अमन-चैन की दुआ मांगी. इसके बाद एक-दूसरे को गले लगाए और ईद की बधाई दी. बता दें कि कोरोना की वजह से पिछले दो सालों से लोग घरों में ही ईद की नमाज अता करते थे. लेकिन इस साल ईदगाह और मस्जिद में पहुंचकर ईद की नमाज अता की और लोगों से गले मिले.
यह भी पढ़ेंःईद-उल-फितरः रांची के ईदगाह और मस्जिदों में पढ़ी गई ईद की नमाज, आपसी भाईचारे का दिया संदेश
पर्यटन मंत्री हफीजुल अंसारी भी मधुपुर के पैतृक गांव पिपरा में नमाज अता की. इस दौरान ईदगाह में सैकड़ों की संख्या में नमाज अता करने वालों की भीड़ जुटी थी. नमाज अता करने के बाद पर्यटन मंत्री एक-दूसरे से गले मिले और ईद की बधाई दी.
पर्यटन मंत्री हफीजुल अंसारी ने ईद की बधाई देते हुए कहा कि राज्य में हर्षोल्लास से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. दो साल से ईद का त्योहार फीका रहता था. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग मस्जिद पहुंचे और नमाज अता की. खुशनुमा माहौल में एक-दूसरे से गले मिले और अमन चैन की दुआ मांगी.