देवघर: जिले के सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के पावे गांव में प्रधानमंत्री आवास बनाने को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गए. दोनों पक्षों में बात इतनी बढ़ गई की एक पक्ष के व्यक्ति ने तलवार से 7 लोगों को घायल कर दिया. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और इलाज करवाया गया.
ये भी पढ़ें: महिला के गले से चेन छीनने वाले चोर को भगा रहा था बाइक सवार, लोगों ने पकड़कर कर दी धुनाई
जानकारी के अनुसार, विष्णु मंडल के नाम से प्रधानमंत्री आवास मंजूर हुआ. आवास बनने का काम भी शुरू हो गया. घर में ढलाई का काम हो रहा था. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास बनाने में कुछ ज्यादा जमीन ले लिया गया था. इसी बात पर विवाद होने लगा. जिसके बाद विजय मंडल, विनायक मंडल और उसके परिजन एकजुट होकर तलवार भांजते हुए मारपीट करने लगे. इस मारपीट में सात लोग घायल हो गए.
मामले की सूचना मिलते ही सोनारायठाढ़ी थाना पुलिस पावे गांव पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा. घायल के परिजनों ने सोनारायथारी थाना प्रभारी को आवेदन देकर 11 व्यक्ति के खिलाफ जान मारने की नीयत से तलवार चलाने का आरोप लगया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.