ETV Bharat / city

महाशिवरात्रिः देवघर के बाबा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - देवघर में महाशिवरात्रि की खबर

देवघर में महाशिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. श्रद्धालुओं के लिए बाबा मंदिर का पट अहले सुबह से ही खोल दिया गया है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. इस महाशिवरात्रि में बाबा मंदिर में व्यवस्था को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत भी की है.

mahashivratri at Baba temple of Deoghar
बाबा मंदिर
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 1:07 PM IST

देवघर: महाशिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. अहले सुबह से ही बाबा मंदिर का पट सुबह 4:15 में ही सरकारी पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. जहां, भक्त कतारबद्ध तरीके से बाबा भोले पर जलार्पण कर रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जहां 83 मजिस्ट्रेट 7 डीएसपी सहित 1500 पुलिसकर्मी रैपिड एक्शन फोर्स एटीएस और शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम की नियुक्ति की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-देशभर में महाशिवरात्रि की धूम, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

इस सिलसिले में आज की इस महाशिवरात्रि में बाबा मंदिर में व्यवस्था को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत भी की. बहरहाल,आज सर्वना नक्षत्र गुरुवार है और आज के दिन बाबा भोले के लिए विशेष है. आज का दिन भक्त षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना करते हैं तो धन-धान्य से परिपूर्ण होंगे. वहीं, ऐसी मान्यता है कि यहां शक्ति पीठ होने के कारण दोगुनी फल की प्राप्ति होती है.

डीसी मंजूनाथ भजंत्री से खास बातचीत

आज बाबा भोले को सिंदूर भी चढ़ाया जाएगा और बाबा भोले और माता पार्वती का विवाह कराया जाएगा. आज बाबा मंदिर में चार पहर में षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना की जाएगी जहां जिला प्रशाशन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा. आज लगभग डेढ़ लाख भक्तों के आने की संभावना जताई जा रही है. तो गर्भ गृह में बैरिकेडिंग कर पूजा कराया जा रहा है. वहीं, बाबा मंदिर में थर्मोकोल पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी गयी है जिसका पालन भी लोग कर रहे हैं. आज अहले सुबह से ही भक्तों की कतार बीएड कॉलेज तक चली गई है. जहां से भक्त तिवारी चौक होते हुए शिवराम झा चौक से क्युकॉम्प्लेक्स के माध्यम से फुट ओवरब्रिज से संस्कार मंडप पहुच गर्भ गृह तक पहुच पूजा अर्चना कराया जा रहा है.

देवघर: महाशिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. अहले सुबह से ही बाबा मंदिर का पट सुबह 4:15 में ही सरकारी पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. जहां, भक्त कतारबद्ध तरीके से बाबा भोले पर जलार्पण कर रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जहां 83 मजिस्ट्रेट 7 डीएसपी सहित 1500 पुलिसकर्मी रैपिड एक्शन फोर्स एटीएस और शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम की नियुक्ति की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-देशभर में महाशिवरात्रि की धूम, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

इस सिलसिले में आज की इस महाशिवरात्रि में बाबा मंदिर में व्यवस्था को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत भी की. बहरहाल,आज सर्वना नक्षत्र गुरुवार है और आज के दिन बाबा भोले के लिए विशेष है. आज का दिन भक्त षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना करते हैं तो धन-धान्य से परिपूर्ण होंगे. वहीं, ऐसी मान्यता है कि यहां शक्ति पीठ होने के कारण दोगुनी फल की प्राप्ति होती है.

डीसी मंजूनाथ भजंत्री से खास बातचीत

आज बाबा भोले को सिंदूर भी चढ़ाया जाएगा और बाबा भोले और माता पार्वती का विवाह कराया जाएगा. आज बाबा मंदिर में चार पहर में षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना की जाएगी जहां जिला प्रशाशन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा. आज लगभग डेढ़ लाख भक्तों के आने की संभावना जताई जा रही है. तो गर्भ गृह में बैरिकेडिंग कर पूजा कराया जा रहा है. वहीं, बाबा मंदिर में थर्मोकोल पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी गयी है जिसका पालन भी लोग कर रहे हैं. आज अहले सुबह से ही भक्तों की कतार बीएड कॉलेज तक चली गई है. जहां से भक्त तिवारी चौक होते हुए शिवराम झा चौक से क्युकॉम्प्लेक्स के माध्यम से फुट ओवरब्रिज से संस्कार मंडप पहुच गर्भ गृह तक पहुच पूजा अर्चना कराया जा रहा है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.