ETV Bharat / city

देवघर: IAS रवि जैन और तान्या अम्बष्ठ को DC ने किया सम्मानित, दी शुभकामनाएं - upsc ravi jain of deoghar ranks ninth in the country

देवघर प्रशासन की ओर से आज समाहरणालय कक्ष में उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने (IAS)भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए रवि जैन और तान्या अम्बष्ट को बेहतर और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई दी. IAS रवि जैन और तान्या अम्बष्ट को उपायुक्त ने कहा-आज आप दोनों लाखों छात्रों के मार्गदर्शक व प्रेरणास्त्रोत के माध्यम है.

Deputy Commissioner honored IAS in Deoghar
IAS को DC ने किया सम्मानित
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 6:44 PM IST

देवघर: जिला प्रशासन की ओर से समाहरणालय कक्ष में उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने (IAS)भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए रवि जैन और तान्या अम्बष्ठ को बेहतर और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई दी. बुके, शाॅल देकर सम्मानित भी किया.

Deputy Commissioner honored IAS in Deoghar
सम्मानित करते डीसी

इस दौरान उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह बोले कि मीठे फल भी उन्हीं पेड़ों पर लगते हैं, जो आंधी, तूफान, बारिश और कड़ी धूप में भी झुक कर खड़े होते हैं. आकाश की और देखते हुए और तन के खड़े पेड़, तो हल्के से वायु के झोंके से भी टूट जाते हैं. मनुष्य भी कुछ इसी प्रवृत्ति का प्राणी है. जिसने जीवन के विषम परिस्थितियों को हंसकर झेल लिया, सफलता उसी के कदमों में आ गिरती है. अपने हौसलों को ऊंची उड़ान देते हुए आप दोनों ने इसे चरितार्थ किया है.

Deputy Commissioner honored IAS in Deoghar
IAS तान्या अम्बष्ट को सम्मानित करते डीसी

ये भी पढ़ें-साहिबगंज: लॉजेस्टिक पार्क तैयार होने के साथ लगा ग्रहण, जमीन नहीं देने पर अड़े रैयत

इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में रवि जैन ने 9वां स्थान और तान्या अम्बष्ठ ने 237वां स्थान प्राप्त कर देवघर का मान बढ़ाया है. आज दोनों ने उस पद को प्राप्त किया है, जो खुद सम्मान के लायक है. देश के सबसे कठिन परिक्षाओं में शामिल यूपीएससी की परीक्षा में उतीर्ण होना अपने आप में एक सम्मान है. ऐसे में आप दोनों ने अपने माता-पिता के साथ जिले का मान बढ़ाया है.

IAS रवि जैन और तान्या अम्बष्ठ को उपायुक्त ने कहा- आज आप दोनों लाखों छात्रों के मार्गदर्शक व प्रेरणास्त्रोत के माध्यम हैं. आने वाले दिनों में जब आप प्रशिक्षण समाप्त कर एक बेहतर पद को सुशोभित करेंगे तब आपसे लोगों की उम्मीद और भी बढ़ेगी. ऐसे में मुस्कुराते हुए अपने कार्य पथ पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश और समाज को आगे बढ़ाने की जवाबदेही और जिम्मेदारी आपके ऊपर होगी. आने वाले दिनों में लोक सेवा का रोमांचक और संतोषजनक करियर आपका इंतजार कर रहा है. वहीं, इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, प्रशिक्षु जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के अलावा रवि जैन और तान्या अम्बष्ट के परिजन आदि उपस्थित थे.

देवघर: जिला प्रशासन की ओर से समाहरणालय कक्ष में उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने (IAS)भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए रवि जैन और तान्या अम्बष्ठ को बेहतर और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई दी. बुके, शाॅल देकर सम्मानित भी किया.

Deputy Commissioner honored IAS in Deoghar
सम्मानित करते डीसी

इस दौरान उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह बोले कि मीठे फल भी उन्हीं पेड़ों पर लगते हैं, जो आंधी, तूफान, बारिश और कड़ी धूप में भी झुक कर खड़े होते हैं. आकाश की और देखते हुए और तन के खड़े पेड़, तो हल्के से वायु के झोंके से भी टूट जाते हैं. मनुष्य भी कुछ इसी प्रवृत्ति का प्राणी है. जिसने जीवन के विषम परिस्थितियों को हंसकर झेल लिया, सफलता उसी के कदमों में आ गिरती है. अपने हौसलों को ऊंची उड़ान देते हुए आप दोनों ने इसे चरितार्थ किया है.

Deputy Commissioner honored IAS in Deoghar
IAS तान्या अम्बष्ट को सम्मानित करते डीसी

ये भी पढ़ें-साहिबगंज: लॉजेस्टिक पार्क तैयार होने के साथ लगा ग्रहण, जमीन नहीं देने पर अड़े रैयत

इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में रवि जैन ने 9वां स्थान और तान्या अम्बष्ठ ने 237वां स्थान प्राप्त कर देवघर का मान बढ़ाया है. आज दोनों ने उस पद को प्राप्त किया है, जो खुद सम्मान के लायक है. देश के सबसे कठिन परिक्षाओं में शामिल यूपीएससी की परीक्षा में उतीर्ण होना अपने आप में एक सम्मान है. ऐसे में आप दोनों ने अपने माता-पिता के साथ जिले का मान बढ़ाया है.

IAS रवि जैन और तान्या अम्बष्ठ को उपायुक्त ने कहा- आज आप दोनों लाखों छात्रों के मार्गदर्शक व प्रेरणास्त्रोत के माध्यम हैं. आने वाले दिनों में जब आप प्रशिक्षण समाप्त कर एक बेहतर पद को सुशोभित करेंगे तब आपसे लोगों की उम्मीद और भी बढ़ेगी. ऐसे में मुस्कुराते हुए अपने कार्य पथ पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश और समाज को आगे बढ़ाने की जवाबदेही और जिम्मेदारी आपके ऊपर होगी. आने वाले दिनों में लोक सेवा का रोमांचक और संतोषजनक करियर आपका इंतजार कर रहा है. वहीं, इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, प्रशिक्षु जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के अलावा रवि जैन और तान्या अम्बष्ट के परिजन आदि उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.