देवघरः डीसी नैंसी सहाय ने समाहरणालय के सभागार में कोरोना वायरस को लेकर सरकार के लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए जिले के थोक विक्रेता, चेंबर ऑफ कॉमर्स और ड्रग एसोसिएशन के साथ बैठक कर आवश्यक सामग्री को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. जहां सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान के लोगों ने कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं, इस भयावह माहौल में अनाज सहित जरूरत मंद चीजों पर कालाबाजारी न हो जिसके लिए एकजुटता दिखाई.
ये भी पढ़ें-झारखंड में NRC-NPR के खिलाफ प्रस्ताव पारित, कोरोना के चलते विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
आवश्यक दुकानें रहेंगी खुली
देवघर में कोरोना के रोकथाम के लिए सरकार के लॉकडाउन को लेकर दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार खाने पीने की चीजों की दुकानें सुबह 7 बजे से 1 बजे तक खुली रहेगी. क्योंकि लोगों का आवागमन बढ़ता गया जिसे कंट्रोल करना जरूरी है. वहीं, निर्देशानुसार एक घर से एक ही लोग निकल पाएंगे. वहीं, दवा दुकान नियमित रूप से खुली रहेगी ताकि लोग अपनी जरूरत की दवा ले सकें.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सख्त निर्देश
देवघर में कोरोना वायरस को लेकर सभी सवारी गाड़ियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. चाहे वह बस हो या ई रिक्सा ऑटो. और वैसे सवारी गाड़ी अगर सड़क पर या शहर में पाया जाता है तो उसपर नियम संगत रुपए 500 का जुर्माना भी लगाया जाएगा.
जिला प्रशासन, चेंबर ऑफ कॉमर्स और बाजार समिति सभी जरूरतमंद सामानों के लिए एक दर निर्धारित कर रहे हैं, ताकि शहर में कालाबाजारी पर रोक लग सके. जिसके लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स और बाजार समिति ने सहयोग का निर्णय लिया है. जिस दर पर खाद्य सामग्री और सब्जियों की बिक्री की जाएगी जिसका मूल्य दर चार्ट सभी दुकानों पर चिपकाया जाएगा.
राशन कार्डधारियों को मिलेगा तीन महीने का राशन
लॉकडाउन के बाद राशन कार्डधारियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. सरकार के निर्देश के अनुसार सभी राशन कार्डधारियों को एक साथ तीन महीनों के लिए राशन दिया जाएगा, जिसका सभी पीडीएस दुकानदारों को राशन मुहैया कराया जा रहा है. जो लोगों के लिए राहत की बात है.
गरीबों की बनेगी लिस्ट, दिया जाएगा अनाज
कोरोना वायरस को लेकर भीड़-भाड़ से बचने और बचाने के लिए वैसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनका मुखिया और वार्ड पार्षद के मदद से लिस्ट तैयार किया जा रहा है. उन्हें सरकार के दिशा निर्देश पर राशन मुहैया कराया जाएगा, जिसके लिए सरकार अलग से फंड मुहैया करा रही है.
बहरहाल, कोरोना वायरस को देखते हुए झारखंड में लगाये गए लॉक डाउन को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई व्यवसायिक वर्ग के लोगों के साथ बैठक में लिए गए महत्वपुर्ण निर्णय के बाद सभी व्यापारियों ने सहयोग का भरोसा दिलाया और हर संभव कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है.