अंधेरा होने के कारण देवघर में चल रहा सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है. मंगलवार को सुबह से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. अभी तकरीबन 22 लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है.
Live Updates: Trikut Ropeway Accident, अंधेरा होने के कारण रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन, 22 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका
18:57 April 11
18:25 April 11
रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से एक व्यक्ति गिरा, इलाज के लिए अस्पताल भेजा
देवघर त्रिकूट रोपवे हादसे में एक शख्स की रेस्क्यू के दौरान गिर गया. रेस्क्यू के दौरान रोपवे से उसे हेलीकॉप्टर तक लाया गया. लेकिन हेलीपॉप्टर में चढ़ने के दौरान उसका हाथ छूट गया और वो नीचे गिर गया. इलाज के लिए उस व्यक्ति को अस्पताल लाया गया है.
17:49 April 11
पुत्र के इंजतार में रविवार रात से बैठी है मां ज्योतिर्मय
देवघर के विलासी मोहल्ले की रहने वाली ज्योतिर्मय अपने पुत्र नमन नीरज के इंतजार में कल रात पर बैठी हुई हैं. उनका पुत्र रविवार को अपने एक मित्र के साथ त्रिकूट रोपवे घूमने आया था और हादसे के बाद से वहीं फंसा है.
16:05 April 11
त्रिकूट रोपवे हादसाः अब तक 22 लोगों का हुआ रेस्क्यू
देवघर में त्रिकूट रोपवे हादसे में अब तक 22 लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है. जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इसकी जानकारी दी है.
15:30 April 11
एडीजी आरके मल्लिक और आपदा प्रबंधन के सचिव अमिताभ कौशल मौके पर पहुंचे
देवघर में त्रिकूट रोपवे हादसा के बाद शासन प्रशासन का महकमा देवघर आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में हादसे का जायजा लेने एडीजी आरके मल्लिक और आपदा प्रबंधन के सचिव अमिताभ कौशल मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने उन लोगों से हालचाल जाना, जिन्हें रोपवे से रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया है.
15:30 April 11
केंद्रीय गृहमंत्री लगातार अपडेट्स ले रहे हैं- सांसद
सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले को लेकर बताया कि देवघर रोपवे हादसे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पूरी नजर बनी हुई. वो इस मामले में लगातार अपडेट्स ले रहे हैं.
15:29 April 11
प्रदेश के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. जिसमें अब तक 19 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है.
प्रदेश के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. जिसमें अब तक 19 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है.
15:01 April 11
संथाल परगना रेंज के डीआईजी से खास बातचीत
संथाल परगना रेंज के डीआईजी से खास बातचीत
14:05 April 11
19 लोगों को सुरक्षित रोपवे से उतारा गया
अब तक 19 लोगों को रोपवे से सुरक्षित उतार लिया गया है.
13:39 April 11
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत के रोपवे का तार टूटने से हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ और बचाव दल के द्वारा लोगों को सकुशल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें विशेषज्ञों की भी सहायता ली जा रही है. इस हादसे पर सरकार की पूरी नजर है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सरकार द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं.
13:31 April 11
12 लोगों को सुरक्षित उतारा गया
देवघर त्रिकुट रोपवे हादसे में फंसे 48 में 12 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. छह को ग्रामीणों और सेना के जवानों ने रस्से के सहारे निकाला तो 6 को हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू किया गया है. हेलीकॉप्टर द्वारा जिन लोगों को निकाला गया उन्हें सीधे देवघर सदर अस्पताल भेजा गया है.
12:07 April 11
दोषियों पर होगी कार्रवाईः बन्ना गुप्ता
आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि सभी पर्यटको को रेसक्यू किया जा रहा है. जल्द ही सबको सकुशल नीचे लाया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी. इसके लिए जिम्मेदार शख्स पर कार्रवाई की जाएगी.
11:56 April 11
तीन ट्रॉली तक ही पहुंच रही मदद
त्रिकुट रोपवे में फंसे लोगों तक ड्रोन की मदद से खाना पहुंचाया गया. हालांकि यह मदद केवल तीन ट्रॉली तक ही पहुंच सकी है. बांकी के 5 ट्रॉली के अधिक ऊंचाई पर होने की वजह से वहां तक ड्रोन भी नहीं पहुंच पा रहा है. वहीं सेना रेस्क्यू के लिए दूसरे विकल्प की तरफ भी देख रही है. आसपास के ग्रामीण भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं.
11:34 April 11
रेस्क्यू में जुटी है सेना
देवघरः त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद रेस्क्यू का काम जारी है. लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल रही है. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू हो नहीं पा रहा है, लोग हवा में ही लटके हुए हैं.
त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद वहां रेस्क्यू का काम जारी है. वहां फंसे 32 पर्यटकों को रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर से नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है. लेकिन लोगों को नीचे लाने में सफलता नहीं मिल रही है. हवा में अभी भी 8 ट्रॉली में 32 लोग लटके हुए हैं. उन्हें फंसे हुए लगभग 18 घंटे हो चुके हैं. वहीं जिला प्रशासन ने एक महिला के मौत की पुष्टि की है.
18:57 April 11
अंधेरा होने के कारण देवघर में चल रहा सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है. मंगलवार को सुबह से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. अभी तकरीबन 22 लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है.
18:25 April 11
रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से एक व्यक्ति गिरा, इलाज के लिए अस्पताल भेजा
देवघर त्रिकूट रोपवे हादसे में एक शख्स की रेस्क्यू के दौरान गिर गया. रेस्क्यू के दौरान रोपवे से उसे हेलीकॉप्टर तक लाया गया. लेकिन हेलीपॉप्टर में चढ़ने के दौरान उसका हाथ छूट गया और वो नीचे गिर गया. इलाज के लिए उस व्यक्ति को अस्पताल लाया गया है.
17:49 April 11
पुत्र के इंजतार में रविवार रात से बैठी है मां ज्योतिर्मय
देवघर के विलासी मोहल्ले की रहने वाली ज्योतिर्मय अपने पुत्र नमन नीरज के इंतजार में कल रात पर बैठी हुई हैं. उनका पुत्र रविवार को अपने एक मित्र के साथ त्रिकूट रोपवे घूमने आया था और हादसे के बाद से वहीं फंसा है.
16:05 April 11
त्रिकूट रोपवे हादसाः अब तक 22 लोगों का हुआ रेस्क्यू
देवघर में त्रिकूट रोपवे हादसे में अब तक 22 लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है. जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इसकी जानकारी दी है.
15:30 April 11
एडीजी आरके मल्लिक और आपदा प्रबंधन के सचिव अमिताभ कौशल मौके पर पहुंचे
देवघर में त्रिकूट रोपवे हादसा के बाद शासन प्रशासन का महकमा देवघर आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में हादसे का जायजा लेने एडीजी आरके मल्लिक और आपदा प्रबंधन के सचिव अमिताभ कौशल मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने उन लोगों से हालचाल जाना, जिन्हें रोपवे से रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया है.
15:30 April 11
केंद्रीय गृहमंत्री लगातार अपडेट्स ले रहे हैं- सांसद
सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले को लेकर बताया कि देवघर रोपवे हादसे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पूरी नजर बनी हुई. वो इस मामले में लगातार अपडेट्स ले रहे हैं.
15:29 April 11
प्रदेश के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. जिसमें अब तक 19 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है.
प्रदेश के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. जिसमें अब तक 19 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है.
15:01 April 11
संथाल परगना रेंज के डीआईजी से खास बातचीत
संथाल परगना रेंज के डीआईजी से खास बातचीत
14:05 April 11
19 लोगों को सुरक्षित रोपवे से उतारा गया
अब तक 19 लोगों को रोपवे से सुरक्षित उतार लिया गया है.
13:39 April 11
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत के रोपवे का तार टूटने से हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ और बचाव दल के द्वारा लोगों को सकुशल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें विशेषज्ञों की भी सहायता ली जा रही है. इस हादसे पर सरकार की पूरी नजर है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सरकार द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं.
13:31 April 11
12 लोगों को सुरक्षित उतारा गया
देवघर त्रिकुट रोपवे हादसे में फंसे 48 में 12 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. छह को ग्रामीणों और सेना के जवानों ने रस्से के सहारे निकाला तो 6 को हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू किया गया है. हेलीकॉप्टर द्वारा जिन लोगों को निकाला गया उन्हें सीधे देवघर सदर अस्पताल भेजा गया है.
12:07 April 11
दोषियों पर होगी कार्रवाईः बन्ना गुप्ता
आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि सभी पर्यटको को रेसक्यू किया जा रहा है. जल्द ही सबको सकुशल नीचे लाया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी. इसके लिए जिम्मेदार शख्स पर कार्रवाई की जाएगी.
11:56 April 11
तीन ट्रॉली तक ही पहुंच रही मदद
त्रिकुट रोपवे में फंसे लोगों तक ड्रोन की मदद से खाना पहुंचाया गया. हालांकि यह मदद केवल तीन ट्रॉली तक ही पहुंच सकी है. बांकी के 5 ट्रॉली के अधिक ऊंचाई पर होने की वजह से वहां तक ड्रोन भी नहीं पहुंच पा रहा है. वहीं सेना रेस्क्यू के लिए दूसरे विकल्प की तरफ भी देख रही है. आसपास के ग्रामीण भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं.
11:34 April 11
रेस्क्यू में जुटी है सेना
देवघरः त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद रेस्क्यू का काम जारी है. लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल रही है. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू हो नहीं पा रहा है, लोग हवा में ही लटके हुए हैं.
त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद वहां रेस्क्यू का काम जारी है. वहां फंसे 32 पर्यटकों को रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर से नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है. लेकिन लोगों को नीचे लाने में सफलता नहीं मिल रही है. हवा में अभी भी 8 ट्रॉली में 32 लोग लटके हुए हैं. उन्हें फंसे हुए लगभग 18 घंटे हो चुके हैं. वहीं जिला प्रशासन ने एक महिला के मौत की पुष्टि की है.