ETV Bharat / city

देवघर के सिमरा हाई स्कूल का छात्र बना जिला टॉपर, अमन ने मैट्रिक में लाए 96.4%

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 2:56 AM IST

जैक ने 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. बता दें कि 96.4% के साथ सिमरा हाई स्कूल के छात्र अमन जिला टॉपर बने हैं. अमन के माता-पिता और पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

Deoghar student Aman became district topper in Matric exam, Matric exam result 2020, news of jac,  देवघर का छात्र अमन मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर बना, मैट्रिक रिजल्ट 2020, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की खबरें
परिजनों के साथ छात्र अमन

देवघर: जैक की ओर से आयोजित परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया जा चुका है. आशा के अनुरूप देवघर का परिणाम इस दफे पिछले साल से बेहतर रहा. देवघर के छात्रों ने न सिर्फ सफलता का औसत बढ़ाया है, बल्कि सफलता के पायदान पर संताल परगना प्रमंडल में भी अपना स्थान बनाया है. एसबी रॉय हाई स्कूल सिमरा के छात्र अमन कुमार झा ने 96.4% नंबर लाकर जिला में टॉप कर अपने स्कूल ही नहीं देवघर जिले का नाम रोशन किया है.

देखें पूरी खबर

जिला टॉपर बना अमन
बहरहाल, देवघर जिले में 96.4% अंक लाकर अमन बेहद खुश हैं वे बताते हैं कि वे मैट्रिक की तैयारी में घंटे के हिसाब से नहीं पढ़ते थे. बस जितना देर भी पढ़ें पूरी ध्यान से पढ़ें. अमन आगे आईएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. अमन ने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा: SBI ग्राहक सेवा केंद्र से 1.82 लाख की लूट

लोग दे रहे शुभकामनाएं

अमन के माता-पिता और पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और आसपास के लोग अमन को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

देवघर: जैक की ओर से आयोजित परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया जा चुका है. आशा के अनुरूप देवघर का परिणाम इस दफे पिछले साल से बेहतर रहा. देवघर के छात्रों ने न सिर्फ सफलता का औसत बढ़ाया है, बल्कि सफलता के पायदान पर संताल परगना प्रमंडल में भी अपना स्थान बनाया है. एसबी रॉय हाई स्कूल सिमरा के छात्र अमन कुमार झा ने 96.4% नंबर लाकर जिला में टॉप कर अपने स्कूल ही नहीं देवघर जिले का नाम रोशन किया है.

देखें पूरी खबर

जिला टॉपर बना अमन
बहरहाल, देवघर जिले में 96.4% अंक लाकर अमन बेहद खुश हैं वे बताते हैं कि वे मैट्रिक की तैयारी में घंटे के हिसाब से नहीं पढ़ते थे. बस जितना देर भी पढ़ें पूरी ध्यान से पढ़ें. अमन आगे आईएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. अमन ने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा: SBI ग्राहक सेवा केंद्र से 1.82 लाख की लूट

लोग दे रहे शुभकामनाएं

अमन के माता-पिता और पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और आसपास के लोग अमन को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.