देवघर: विधानसभा सीट देवघर में चौथे चरण में मतदान होना है. इसको लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गई है. इस सीट से आजसू ने संतोष पासवान को उम्मीदवार घोषित किया है. संतोष पासवान ने ईटीवी भारत से अपने चुनावी मुद्दों को लेकर बातचीत की.
संतोष पासवान ने कहा कि देवघर विधानसभा क्षेत्र में अफसरशाही के सिस्टम में सुधार लाना होगा. उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें विजयी बनाती है तो वह भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे. सभी जगह लोगों को रिश्वत देनी पड़ती है, जिससे जनता काफी परेशान रहते हैं.
ये भी पढ़ें- जानिए चुनाव आयोग द्वारा मान्य दस्तावेज क्या हैं?
देवघर में व्यापारी वर्ग से नगर निगम जबरदस्ती यूजर चार्ज वसूलती है. चुनाव जीतने के बाद वो इस पर रोक लगाएंगे.