ETV Bharat / city

बिहार चुनाव को लेकर देवघर प्रशासन सख्त, बॉर्डर पर होगी नाकाबंदी

देवघर बिहार से सटे तीनों बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए अंतरराज्यीय सीमा पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. हर आने-जाने वालों की जांच होगी और शराब पर पैनी नजर रखी जाएगी.

Deoghar administration strict about Bihar elections
देवघर पुलिस
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 9:06 PM IST

देवघर: बिहार में चुनाव की घोषणा के साथ ही अचार संहिता भी लागू हो गई है. देवघर जिला की सीमा बिहार के जमुई और बांका जिला से लगने के कारण देवघर स्थित अन्तर्राज्यीय सीमा पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की माने तो झारखंड प्रवेश के लिए जिला में सभी बैरियर पर पहले से चौकसी बरती जा रही थी.

बिहार चुनाव के देखते हुए बिहार से आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही देवघर से शराब की खेप बिहार न जाए इसके लिए उत्पाद अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. बिहार चुनाव को लेकर देवघर उपायुक्त के साथ बिहार जमुई के डीएम की बैठक हो चुकी है.

पढ़े- कोडरमा के नक्सल प्रभावित इलाके में 'सेनेटरी पैड बैंक' की शुरुआत, मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा पैड

बैठक में जिला उपायुक्त ने कहा कि देवघर सीमा से सटे बिहार के जिलों में एक साथ मतदान होना ऐसे में वहां का प्रशासन देवघर से छोटी-बड़ी वाहनों की मांग की है. गाडियों की मांग को देखते हुए उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को चुनाव के लिए बिहार सरकार को वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. अब कुल मिलाकर बिहार चुनाव को लेकर देवघर जिला प्रशासन बिहार से सटे बॉर्डर एरिया रहने के कारण हरसंभव मदद के साथ सभी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर रहे हैं.

देवघर: बिहार में चुनाव की घोषणा के साथ ही अचार संहिता भी लागू हो गई है. देवघर जिला की सीमा बिहार के जमुई और बांका जिला से लगने के कारण देवघर स्थित अन्तर्राज्यीय सीमा पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की माने तो झारखंड प्रवेश के लिए जिला में सभी बैरियर पर पहले से चौकसी बरती जा रही थी.

बिहार चुनाव के देखते हुए बिहार से आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही देवघर से शराब की खेप बिहार न जाए इसके लिए उत्पाद अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. बिहार चुनाव को लेकर देवघर उपायुक्त के साथ बिहार जमुई के डीएम की बैठक हो चुकी है.

पढ़े- कोडरमा के नक्सल प्रभावित इलाके में 'सेनेटरी पैड बैंक' की शुरुआत, मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा पैड

बैठक में जिला उपायुक्त ने कहा कि देवघर सीमा से सटे बिहार के जिलों में एक साथ मतदान होना ऐसे में वहां का प्रशासन देवघर से छोटी-बड़ी वाहनों की मांग की है. गाडियों की मांग को देखते हुए उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को चुनाव के लिए बिहार सरकार को वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. अब कुल मिलाकर बिहार चुनाव को लेकर देवघर जिला प्रशासन बिहार से सटे बॉर्डर एरिया रहने के कारण हरसंभव मदद के साथ सभी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 30, 2020, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.