ETV Bharat / city

प्रेम प्रसंग में प्रेमी की निर्मम हत्या कर शव को बालू में दफनाया,  प्रेमिका ने दी जानकारी

12 दिनों से लापता छात्र का शव नदी किनारे से बरामद किया गया. प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

प्रेमी की निर्मम हत्या
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 12:37 AM IST

देवघर/मधुपुर : प्रेम प्रसंग मामले में रहस्मय ढंग से लापता लड़के का शव 12 दिन बाद मधुपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. साक्ष्य छिपाने के लिए लड़के की निर्मम हत्या कर शव को क्षत-विक्षत कर बोरा में डाल नदी किनारे दफन किया गया था. शव मिलते ही पूरे इलाके सनसनी फैल गई.

देखें पूरी खबर

घटना के संबंध में बताया जा रहा कि छात्र गिरिडीह जिले का रहने वाला था. जिसका देवरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसे लेकर दोनों के परिवार में अनबन चल रही थी. वहीं, पिछले 31 मई को छात्र अपने घर से देवघर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा.

प्रेमिका ने दी मामले की जानकारी
परिजनों ने छात्र की काफी खोजबीन की लेकिन कोई सूराग नहीं मिला. इसी बीच लड़के की प्रेमिका ने अपने प्रेमी के दोस्तों को फोनकर बताया कि 1 जून को लड़का उससे मिलने आया था. उसी दौरान लड़की के तीन चाचा और उसकी चाचियों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर मुंह में कपड़ा बांधकर अन्य जगह ले गए.

नदी किनारे दफनाया गया था शव
जिसकी जानकारी मिलते ही लड़के के चचरे भाई दूसरे दिन ही मधुपुर थाना पहुंचकर प्रेमिका के परिजनों के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया था. छात्र के परिजन उसके तलाश में सलैया के पास जंगल और नदी किनारे खोजबीन करने लगे. इसी क्रम में उसके चाचा को लोहराजोर घाट के समीप खेत में मानव खोपड़ी जैसी दिखी. इसके बाद गहन खोजबीन में जुट गए.

छात्र के चाचा शंकर राय जब लोहराजोर बालूघाट नदी पहुंचकर पानी पी रहे थे, तभी बालू में दफन शव की दुर्गंध आने का एहसास हुआ. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद सारठ एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय सिंह समेत मारगोमंडा, मधुपुर, करौं, देवीपुर के थाना प्रभारी और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची.

मधुपुर थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग
छात्र के परिजनों ने मधुपुर थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए निलंबन का मांग करते हुए छात्र के लापता मामले में लापरवाही की बात कही. शव को नदी से निकालने पर पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित परिजन और ग्रामीण देवघर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. इस बीच पुलिस ने दुमका से खोजी कुत्ता भी मंगवाया. इधर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कही है, साथ ही नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

देवघर/मधुपुर : प्रेम प्रसंग मामले में रहस्मय ढंग से लापता लड़के का शव 12 दिन बाद मधुपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. साक्ष्य छिपाने के लिए लड़के की निर्मम हत्या कर शव को क्षत-विक्षत कर बोरा में डाल नदी किनारे दफन किया गया था. शव मिलते ही पूरे इलाके सनसनी फैल गई.

देखें पूरी खबर

घटना के संबंध में बताया जा रहा कि छात्र गिरिडीह जिले का रहने वाला था. जिसका देवरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसे लेकर दोनों के परिवार में अनबन चल रही थी. वहीं, पिछले 31 मई को छात्र अपने घर से देवघर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा.

प्रेमिका ने दी मामले की जानकारी
परिजनों ने छात्र की काफी खोजबीन की लेकिन कोई सूराग नहीं मिला. इसी बीच लड़के की प्रेमिका ने अपने प्रेमी के दोस्तों को फोनकर बताया कि 1 जून को लड़का उससे मिलने आया था. उसी दौरान लड़की के तीन चाचा और उसकी चाचियों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर मुंह में कपड़ा बांधकर अन्य जगह ले गए.

नदी किनारे दफनाया गया था शव
जिसकी जानकारी मिलते ही लड़के के चचरे भाई दूसरे दिन ही मधुपुर थाना पहुंचकर प्रेमिका के परिजनों के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया था. छात्र के परिजन उसके तलाश में सलैया के पास जंगल और नदी किनारे खोजबीन करने लगे. इसी क्रम में उसके चाचा को लोहराजोर घाट के समीप खेत में मानव खोपड़ी जैसी दिखी. इसके बाद गहन खोजबीन में जुट गए.

छात्र के चाचा शंकर राय जब लोहराजोर बालूघाट नदी पहुंचकर पानी पी रहे थे, तभी बालू में दफन शव की दुर्गंध आने का एहसास हुआ. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद सारठ एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय सिंह समेत मारगोमंडा, मधुपुर, करौं, देवीपुर के थाना प्रभारी और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची.

मधुपुर थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग
छात्र के परिजनों ने मधुपुर थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए निलंबन का मांग करते हुए छात्र के लापता मामले में लापरवाही की बात कही. शव को नदी से निकालने पर पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित परिजन और ग्रामीण देवघर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. इस बीच पुलिस ने दुमका से खोजी कुत्ता भी मंगवाया. इधर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कही है, साथ ही नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

Intro:12 दिनों से लापता छात्र का शव बरामद से फैली सनसनीBody:प्रेम प्रसंग में हुई संदीप की हत्या, लोहराजोर बालूघाट में दफन था युवक का शव

*बारह दिनों से लापता था संदीप, प्रेमिका ने फोन कर संदीप के दोस्तों को अनहोनी की दी थी जानकारी

* युवक संदीप का क्षत विक्षत

मधुपुर/देवघर-प्रेम प्रसंग मामले में रहस्मय ढंग से लापता बालक संदीप कुमार राय का शव बारह दिन बाद मधुपुर थाना क्षेत्र के लोहराजोर बालूघाट से बरामद किया गया. साक्ष्य छुपाने के लिए संदीप की निर्मम हत्या कर क्षत विक्षत शव को बोरा में डाल नदी किनारे दफन किया गया था. शव मिलते ही पूरे इलाके सनसनी फैल गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह जिला के देवरी थाना क्षेत्र के धनुकडीह का रहने वाला इंटर के छात्र संदीप का मधुपुर के जोगीडीह सलैया निवासी जयराम सिंह की बेटी से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. जिसको लेकर प्रेमी संदीप और प्रेमिका के परिवार वालों से अनबन चल रही थी. गत 31 मई को संदीप अपने घर से देवघर जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन देरशाम तक वह घर नहीं लौटा. इस बीच संदीप की प्रेमिका ने उसके दोस्तों को फोनकर जानकारी दी थी कि संदीप 1 जून को उसके घर आया था. जहां संदीप के साथ सलैया गांव निवासी उसके तीन चाचा संजय सिंह, अजय सिंह एवं कैलाश सिंह समेत उनके चाचियों ने मारपीट कर उसके मूंह में कपड़ा बांधकर अन्य जगह ले गया है. घटना की जानकारी मिलते ही संदीप के चचरे भाई शंकर राय दूसरे दिन ही मधुपुर थाना पहुंचकर प्रेमिका के परिजनों के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया था. संदीप के परिजन उसके तलाश में सलैया के आस पास जंगल और नदी किनारे खोजबीन करने लगे. इसी क्रम में संदीप के चाचा को लोहराजोर घाट के समीप खेत में मानव खोपड़ी जैसी दिखी. इसके बाद गहन खोजबीन में जुट गये. जब संदीप के चाचा शंकर राय जब लोहराजोर बालूघाट नदी पहुचकर पानी पी रहे थे तभी में बालू में दफन शव की दुर्गंध आने एहसास लगी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद सारठ एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय सिंह समेत मारगोमंडा, मधुपुर, करौं, देवीपुर के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे.

मधुपुर थाना प्रभारी को हटाने का मांग

संदीप के परिजनों ने मधुपुर थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए निलंबन का मांग किया. साथ संदीप के लापता मामले लापरवाही की बात कही. शव को नदी से निकाले पर पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित परिजन और ग्रामीण देवघर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. इस बीच पुलिस ने दुमका से खोजी कुत्ता भी मंगवाया. इधर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कही है, साथ ही नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कड़ी कार्रवाई की बात कही.

बाईट 1 - शंकर राय, मृतक के परिजन
बाईट - अरविंद कुमार सिंह , एसडीपीओ, सारठConclusion:फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इधर परिजन हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.