देवघरः जिला स्थित शिवगंगा में अहले सुबह लोगों ने तैरता हुआ शव देखा जिसकी सूचना मंदिर थाने को दी गयी. वहीं, मौके पर मंदिर थाना पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला मगर शव की पहचान नहीं हो सकी. वहीं, शिवगंगा घाट पर कुछ कपड़े पाए गए. फिलहाल ये अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति के नहाने के क्रम में शिवगंगा के गहरे पानी में चला गया हो जिससे व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-छठ गाइडलाइन पर चौतरफा घिरी सरकार, विपक्षी से लेकर अपनों ने भी साधा निशाना
मंदिर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल मंदिर थाना पुलिस शिवगंगा में मिले शव की शिनाख्त की कोशिश कर रही है. मृतक के सीने में जलने का निशान है.