देवघर: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 9 से 14 अप्रैल तक महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. इस दौरान वो शेखपुरा स्थित एक विवाह भवन में रहेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर देवघर DC मंजूनाथ भजंत्री और SP अश्वनी कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री के ठहरने की जगह और हेलिपेड का निरीक्षण किया.
इधर, उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है. शहर पार्टी के बैनर और पोस्टर से पट गया है. मतदाता को अपने पक्ष में करने के लिए नेता कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं.