देवघर: कोविड 19 को लेकर पूरा देश मे लॉकडाउन लगाया गया है ताकि कोविड 19 के मरीजो का चैन टूट सके और फिर से लोगों की दिनचर्या बहाल हो सके. ऐसे में देवघर में भी जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक आइसोलेसन सेंटर बनाया गया ताकि जो भी कोविड 19 का संदिग्ध मीले तो उसे कवारेंटाइन किया जा सके.
उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि मां ललिता स्पेशल ट्रामा सेंटर को कोविड 19 के नोटिफाइड अस्पताल बनाया जाएगा ताकि भविष्य में अगर कोई कोविड 19 का मरीज आता है तो उनका इलाज के लिए यहां रखा जाएगा. जिसके लिए अस्पताल का जायजा लिया है.
ये भी देखें- बदले की भावना से केंद्रीय विवि को बदनाम करने की साजिश, वीडियो बनाकर किया वायरल
उपायुक्त नैंसी सहाय, सदर एसडीएम विशाल सागर, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मां ललित हॉस्पिटल का जायजा लिया. जहां जेनेरल वार्ड से लेकर आईसीयू की पूरी व्यवस्था है.