ETV Bharat / city

उपायुक्त ने निर्माणाधीन एम्स का लिया जायजा, दिए कई निर्देश - देवघर में हो रहा एम्स का निर्माण

देवघर देवीपुर में एम्स के निर्माण कार्यों का उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

DC inspects under construction AIIMS in Deoghar, News of Deoghar AIIMS, AIIMS is being constructed in Deoghar, देवघर में डीसी ने निर्माणाधीन एम्स का लिया जायजा, देवघर में हो रहा एम्स का निर्माण, देवघर एम्स की खबरें
निरीक्षण के दौरान देवघर डीसी और अधिकारी
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 4:52 AM IST

देवघर: जिले के उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने देवीपुर प्रखंड अंतर्गत चल रहे एम्स के निर्माण कार्यों के वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने देवीपुर एम्स के ओपीडी, हॉस्पिटल, नाइट सेल्टर, हॉस्टल, ट्रॉमा सेंटर, आवासीय भवन, सभा कक्ष के चल रहे कार्यों में तेजी लाए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि लोगों को जल्द एम्स की सुविधा का लाभ मिल सके.

एम्स निर्माण कार्यों का निरीक्षण

इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एम्स के निर्माण कार्यों की प्रगति और वर्तमान में किए गए व्यवस्थाओं से अवगत हुए. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चल रहे सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करें. इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वर्तमान में कार्य कर रहे श्रमिकों को साफ-सफाई के साथ-साथ शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए कार्य करवाएं. उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, चर्चित हत्याकांडों का खुलासा

सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण
इसके अलावा उपायुक्त ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे सड़क का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय सड़क का निर्माण किया जाए, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में किसी तरह की कठिनाई ना हो.

ये भी पढ़ें- RIMS अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील


मिलेगा रोजगार
उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने देवीपुर प्रखंड अंतर्गत प्लास्टिक पार्क का भी निरीक्षण कर चल रहे कार्यों और चाहरदीवारी निर्माण कार्य को देखा. उपायुक्त ने कहा कि प्लास्टिक पार्क शुरू हो जाने से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इसके अलावे प्लास्टिक पार्क में घरेलू उपयोग के प्लास्टिक सामान बनाए जाएंगे.

देवघर: जिले के उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने देवीपुर प्रखंड अंतर्गत चल रहे एम्स के निर्माण कार्यों के वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने देवीपुर एम्स के ओपीडी, हॉस्पिटल, नाइट सेल्टर, हॉस्टल, ट्रॉमा सेंटर, आवासीय भवन, सभा कक्ष के चल रहे कार्यों में तेजी लाए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि लोगों को जल्द एम्स की सुविधा का लाभ मिल सके.

एम्स निर्माण कार्यों का निरीक्षण

इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एम्स के निर्माण कार्यों की प्रगति और वर्तमान में किए गए व्यवस्थाओं से अवगत हुए. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चल रहे सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करें. इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वर्तमान में कार्य कर रहे श्रमिकों को साफ-सफाई के साथ-साथ शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए कार्य करवाएं. उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, चर्चित हत्याकांडों का खुलासा

सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण
इसके अलावा उपायुक्त ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे सड़क का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय सड़क का निर्माण किया जाए, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में किसी तरह की कठिनाई ना हो.

ये भी पढ़ें- RIMS अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील


मिलेगा रोजगार
उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने देवीपुर प्रखंड अंतर्गत प्लास्टिक पार्क का भी निरीक्षण कर चल रहे कार्यों और चाहरदीवारी निर्माण कार्य को देखा. उपायुक्त ने कहा कि प्लास्टिक पार्क शुरू हो जाने से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इसके अलावे प्लास्टिक पार्क में घरेलू उपयोग के प्लास्टिक सामान बनाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.