देवघरः श्रवणी मेला के दौरान और आम दिनों में बाबा मंदिर और शिवगंगा में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने स्थाई रूप से एक एनडीआरएफ की टीम को देवघर में सालों भर के लिए परमानेंट कर दिया है. ताकि किसी भी परिस्थिति में भीड़ नियंत्रण सही तरीके से हो सके.
ये भी पढ़ें- गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत, हजारीबाग में 4 महीने में 500 करोड़ होगी खर्च
ऐसे में कोरोना अवधि के दौरान देवघर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया जाता रहा है. जहां एनडीआरएफ की टीम पूरे इलाके का सेनिटाइजेशन कर कोरोना मुक्त करने में जुटी हुई है. ताकि जिले में बिना डर भय का के कोरोना महामारी के इस जंग में डट कर लड़ा जा सके. इसे लेकर देवघर उपायुक्त नैंसी साहय ने सभी एनडीआरएफ टीम के जवानों को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया. बहरहाल कोरोना योद्धा के रूप में एनडीआरएफ टीम द्वारा किये गए कार्य के बाद उपायुक्त के हाथों सम्मानित होने के बाद एनडीआरएफ की टीम में शामिल सभी जवान काफी खुश नजर आए.