देवघरः गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी को लेकर पूर्वाभ्यास के लिए डीसी मंजूनाथ भजंत्री और पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा केकेएन स्टेडियम पहुंचे. यहां डीसी और एसपी ने जवानों की परेड का मुआयना किया. इसके बाद झंडोत्तोलन किया गया जहां बाजला कॉलेज की छात्राओं की ओर से राष्ट्रीय गीत गाया गया.
ये भी पढ़ें-रुला देगी इस वायु सेना अफसर की कहानी, कभी रहते थे मिराज-जगुआर के साथ, आज गाय-कुत्ते हैं संगी
वहीं, पूर्वाभ्यास के बाद उपायुक्त ने कहा कि इस दफे कोरोना के गाइडलाइन के मुताबिक ही झांकी निकाली जाएगी. जिसमें 18 साल के नीचे किसी भी बच्चे को झांकी में शामिल नहीं किया जाएगा और जिले के विभिन्न विभागों की ओर से ही झांकी की प्रस्तुति की जाएगी. वहीं, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख झंडोत्तोलन करेंगे.
बहरहाल, परेड के दौरान हुई कुछ कमियों को देखते हुए देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा की ओर से निर्देश दिया गया जिसमें पूरी बारीकियों को ध्यान में रखा गया है ताकि परेड में किसी प्रकार से चूक ना हो. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार साइबर से जुड़ी जागरूकता झांकी भी निकाली जाएगी.