देवघरः राज्यसभा के सांसद और कांग्रेस नेता धीरज साहू ने बाबा बैद्यनाथ धाम में द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने झारखंड वासियों के कल्याण और कोरोना जैसे महामारी से निजात दिलाने के लिए बाबा से मंगल कामना की. सांसद धीरज साहू ने झारखंड विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान बेरमो से दुमका जाने के क्रम में बाबा के चौखट पर माथा टेका. इसके बाद उन्होंने कहा कि दोनों ही सीट महागठबंधन भारी मतों से जीतेगा. जनता का मन केंद्र की भाजपा सरकार से ऊब चुका है. यही कारण है कि आज बिहार विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें-उषा मार्टिन रिश्वत प्रकरण, सीबीआई के पूर्व एसपी समेत छह के खिलाफ ईडी ने दर्ज की FIR
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनावी रुझान से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार की जनता ने मोदी और नीतीश को नकार दिया है. झारखंड में महागठबंधन की हेमंत सरकार के अच्छे कामों से यहां की जनता प्रभावित हो रही है. यह सरकार बनते ही वित्तीय संकट और करोना जैसे महामारी से जूझते हुए लोगों के किए गए वायदे को पूरा करने का कार्य कर रही है. वहीं, केंद्र के असहयोगात्मक रवैये की ओर से हेमंत सरकार को फेल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. जीएसटी का पैसा देने में आनाकानी करना और डीवीसी की बकाया राशि 1,714 करोड़ रुपैया एकमुश्त काट लेना यह जाहिर करता है. ऐसे कार्यों से केंद्र सरकार की ओर से संघीय ढांचे और संविधान पर कुठाराघात किया जा रहा है. उनका कहना है कि ऐसे कार्य यह स्पष्ट दर्शाते हैं कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड की हितैषी पार्टी कभी नहीं बन सकती है.
सांसद दुमका रवाना
सांसद मंदिर से पूजा कर सीधे दुमका के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर देवघर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार, मीडिया प्रभारी दिनेश मंडल, विजय मिश्रा, मनमोहन झा उर्फ हुरो बाबा आदि मौजूद थे, जबकि देवघर जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय अपने सहयोगियों के साथ बेरमो विधानसभा चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.