देवघर: शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर पहुंचेंगे. लगभग 30 करोड़ की लागत से बनी नवनिर्मित नगर निगम भवन का उद्घाटन और करोड़ों की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना का पुनासी से देवघर पाइप लाइन की आधारशिला रखेंगे.
देवघरवासियों के लिए तोहफा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह और नगर प्रशाशक शैलेंद्र कुमार लाल ने नवनिर्मित नगर निगम भवन का जायजा लिया. साथ ही एयरपोर्ट का भी जायजा लिया गया और सभी तैयारियों को समय से निपटाने के लिए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश भी दिया गया.
ये भी पढ़ें- डीसी ने की Ranchi With Mask कैंपेन की शुरुआत, मास्क के साथ सेल्फी भेजकर हो सकते हैं सम्मानित
तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जॉब कार्ड का वितरण और पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण वितरण भी करेंगे. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था सहित नवनिर्मित नगर निगम भवन का उद्घाटन और पाइप लाइन की आधारशिला को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं.