देवघर: शहरी क्षेत्र में संचालित शराब दुकानों से कुछ दिन पहले भारी मात्रा में एक्सपायरी बीयर और अवैध शराब जब्त की गई थी. देवघर के सिविल एसडीओ और उत्पाद विभाग के संयुक्त अभियान में जब्त शराब और बीयर को नष्ट कर दिया गया है.
बरामद बीयर की कामत 20 लाख रुपए
देवघर के उत्पाद कार्यालय परिसर में उत्पाद अधीक्षक और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब्त किए गए शराब और बीयर को नष्ट किया गया. 3142 पीस बीयर की बोतल, 15,473 पीस केन बीयर को नष्ट किया गया. नष्ट किए गए बीयर की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन को एक और झटका, जेएमएम अकेले लड़ेगा चुनाव
एक्सपायर हो चुकी बीयर और अवैध शराब को खपाया जा रहा था
बताया जा रहा है कि कोरोना काल मे बंद पड़ी शराब दुकानों में एक्सपायर हो चुकी बीयर और अवैध शराब को खपाया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर पिछले दिनों सदर एसडीओ ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर बीयर जब्त किया था.