देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों की जीत के साथ ही विजय जुलूस निकालना शुरू कर दिया है. देवघर विधानसभा से दोबारा चुने गए बीजेपी प्रत्याशी ने विभिन्न क्षेत्रों में विजय जुलूस निकाला. जहां जिले के तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. वहीं, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शहर का भ्रमण कर देवघर की जनता को विक्ट्री दिखाते हुए अभिवादन किया.
ये भी देखें- महाधिवक्ता अजीत कुमार अपने पद से देंगे इस्तीफा, कहा- हेमंत सोरेन की सरकार देगी मौका तो करेंगे काम
बता दें कि देवघर विधानसभा से पहला प्रत्याशी नारायण दास ने बीजेपी से दूसरी बार जीत दर्ज की है. जिन्होंने जसीडीह और देवघर शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर विजय जुलूस निकाला. बहरहाल, देवघर विधानसभा से दोबारा जीत दर्ज कर बीजेपी के विधायक नारायण दास ने महागठबंधन से प्रत्याशी सुरेश पासवान को हराकर जीत दर्ज की है. जीत के बाद विजयी जुलूस के माध्यम से जनता का अभिवादन किया और कहा कि सबसे पहले समुचित पानी, बिजली और सड़क जैसे मुद्दों को पहली प्राथमिकता देंगे.